CG:बेमेतरा बेसिक स्कुल में शिक्षक की कमी को लेकर पालकों ने जड़ा स्कूल के मेन गेट पर ताला...आश्वासन के बाद खोला गया स्कूल का ताला...ब्रिटिश काल 1917 में बना है बेसिक स्कुल...स्कूल परिसर के आसपास अवैध कब्जे हटाने की गई मांग,,,




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा मुख्यालय में संचालित ब्रिटिश कालीन स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया घंटों भर स्कूल के बाहर खड़े रहकर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए तुरंत शिक्षक की ब्यवस्था करने की मांग करते नजर आए
वहीं मौके पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे व त्वरित शिक्षक व्यवस्था करने के आश्वासन दिये जिसके बाद पालकों ने स्कूल का ताला खोला । बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्तर बुनियादी सीबीएसई स्कूल जहा पर 300 बच्चे अध्यनरत है और शिक्षक की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी जिसकी शिकायत शिक्षा विभाग को किया गया था लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था जिससे गुस्साए पालकों ने आज स्कूल के मेन गेट पर ताला जड़ दिया वहीं तुंरत शिक्षक ब्यवस्था की आश्वासन के बाद स्कूल का ताला खोला गया ।