सीडीओ कंपनी प्रबंधन को कामगार सभा की चेतावनी !....................... कर्मचारियों का अब तक का संपूर्ण बकाया भुगतान करो, हड़ताल पर जाने जैसी स्तिथि उत्पन्न मत करो !..........................

सीडीओ कंपनी प्रबंधन को कामगार सभा की चेतावनी !....................... कर्मचारियों का अब तक का संपूर्ण बकाया भुगतान करो, हड़ताल पर जाने जैसी स्तिथि उत्पन्न मत करो !..........................
सीडीओ कंपनी प्रबंधन को कामगार सभा की चेतावनी !....................... कर्मचारियों का अब तक का संपूर्ण बकाया भुगतान करो, हड़ताल पर जाने जैसी स्तिथि उत्पन्न मत करो !..........................

दो-तीन माह में एक बार भुगतान, चिकित्सा महाविद्यालय / अस्पताल के 200 सुरक्षा कर्मचारियों ने दिए हड़ताल के संकेत


अनियमित व बकाया वेतन भुगतान की मांग लेकर मेडिकल कॉलेज/अस्पताल के 200 सुरक्षा कर्मचारी कामगार सभा के नेतृत्व में करेंगे हड़ताल

 

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । मेडिकल कॉलेज/अस्पताल जगदलपुर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा भिलाई की सीडीओ कंपनी प्रबंधन से समझौता किया गया है। 

जानकारी होकि पूर्व में कर्मचारियों को इस कंपनी द्वारा शासन द्वारा तय पूर्ण वेतन और साप्ताहिक अवकाश भी नही दिया जाता था। कामगार सभा के नेतृत्व में लगातार किए गए संघर्ष उपरांत अब वित्तीय वर्ष 2022 से वेतन बढ़कर मिलने लगा है साथ ही साप्ताहिक अवकाश भी आरंभ किया गया है।

कर्मचारियों का कहना हैकि प्रत्येक माह वेतन 15 से 20 दिनों बाद दिया जाता है, जिस कारण दैनिक आवश्यकताओं के साथ ही अन्य कार्यों के पूर्ति के लिए दिक्कतों का हर माह सामना करना पड़ता है।

कर्मचारियों ने बताया कि इस संबन्ध में सुपरवाइजर/प्रबंधक को अनेकों बार मौखिक रूप से शिक़ायत किया गया लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नही किया गया है।

मेडिकल कॉलेज/अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारी कामगार सभा के सदस्य हैं और कामगार सभा के बैनर तले ही  दिनांक 15 जुलाई तक जून 2022 माह तक का संपूर्ण बकाया राशि समेत अन्य भुगतान ना होने की स्तिथि में अपने विभिन्न मांगों को लेकर सभी सुरक्षा कर्मचारियों को लेकर कामबंदी करने पर विवश होंगे, इस संबन्ध में कंपनी प्रबंधन सहित ज़िला कलेक्टर, मेडिकल कॉलेज/अस्पताल के डीन/अधिष्ठाता, पुलिस अधीक्षक, श्रम अधिकारी को सूचना दे दी गई है। कर्मचारियों ने सूचना पत्र में प्रशासन को पूर्व अवगत कराया हैकि किसी अव्यवस्था के लिए कंपनी प्रबंधन ही जिम्मेदार होंगी।

कामगार सभा के प्रमुख संरक्षक

डॉ. अरुण पाण्डेय् में कहा कि बस्तर के कर्मचारियों के हक़ व अधिकार के प्रत्येक संघर्ष में सभा का एक एक सदस्य शामिल है और रहेगा। प्रत्येक कर्मचारियों को न्याय के साथ उनका हक अधिकार दिलाना ही सभा का मुख्य उद्देश्य है।