CG BEMETARA:बेरला पुलिस के लापरवाही का हुआ बेमेतरा SP के पास शिकायत ...ऑटो मालिक ने बेरला में पदस्थ ASI भारत सिंह चौधरी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए किये मांग..मामला था सडक पर ऑटो को रखवाकर बेरियर बनाने का

CG BEMETARA:बेरला पुलिस के लापरवाही का हुआ बेमेतरा SP के पास शिकायत ...ऑटो मालिक ने बेरला में पदस्थ ASI भारत सिंह चौधरी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए किये मांग..मामला था सडक पर ऑटो को रखवाकर बेरियर बनाने का

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला ):बेमेतरा जिले के बेरला नगर पंचायत में तमन्ना ट्रेडर्स के पास 16 फरवरी को मध्य रात्रि को बेरला पुलिस के लापरवाही के चलते ऑटो और स्कार्पियो को मवेशी से भरे ट्रक ने टक्कर मारा जिसके कारण ऑटो दो भाग में बंट गया और स्कार्पियो का सामने क्षतिग्रस्त हो गया ,बेरला एएसआई भारत सिंह चौधरी ने गाडिय़ों को बेरियर बनवाया था भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण किसान लक्ष्मण साहु बेमेतरा एसपी को शिकायत किये 

बता दे की लक्ष्मण साहु पिता रामरतन साहु ग्राम सोढ़ थाना बेरला का निवासी हु और एक छोटा सा किसान हु ,विगत 16 फरवरी मध्य रात्रि को में अपने ग्राम सोढ़ से अपने ऑटो में सब्जी लेकर रायपुर जा रहा था बेरला तमन्ना ट्रेडर्स के पास पहुंचा ही था जहा बेरला पुलिस द्वारा मेरे को रोकवाया और एएसआई भारत सिंह चौधरी आया और बोले की ऑटो को सड़क के बीचों बीच बेरियर बनाकर रखो तो में पुछा क्यो तो बोले की ज्यादा बोलते हो और धमकी चमकी देने लगे जिसके कारण में ऑटो को रखा उसी समय एक तेज रफ्तार मवेशियों से भरा ट्रक आया को टक्कर मारते हुए निकल गया जिसके कारण मेरा ऑटो दो भागों में बंट गया ,पुलिस वाले की गलती के कारण में एक गरीब किसान हु और बिन मौत मर गया और बेरोजगार हो गया 
======
में आज बेमेतरा SP के पास शिकायत किया हु और  मेरा नुकसान एवं भारत सिंह चौधरी एएसआई के ऊपर कडी कार्यवाही करने के लिए मांग भी किया हु 

लक्ष्मण साहु ऑटो मालिक ग्राम सोढ़