CG:कृषि मंत्री के समीक्षा बैठक में बेरला जनपद पंचायत में प्रति नया राशनकार्ड बनाने के नाम पर कम्प्यूटर ऑपरेटर भागवत सिन्हा द्वारा तीन तीन हजार रुपये लिया जाता है जिसका शिकायत मिला था मंत्री ने.दिये थे निर्देश...बेमेतरा कलेक्टर ने किये तत्काल निलंबित.. देखिए आदेश




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रदेश के कृषिमंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक लिए जहा बैठक के दौरान राशनकार्ड बनाने के नाम पर शिकायत मिली कि बेरला जनपद पंचायत में प्रति नया राशनकार्ड बनाने के नाम पर कम्प्यूटर ऑपरेटर भागवत सिन्हा द्वारा तीन तीन हजार रुपये लिया जाता है। कृषि मंत्री ने उसे तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए थे बैठक के दौरान विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा ने इस आशय की शिकायत किये थे
मामले को गंभीरता से लेते हुए बेमेतरा कलेक्टर ने तत्काल कम्प्यूटर ऑपरेटर भागवत सिन्हा को निलंबित किये और निलंबित अवधि में मुख्यालय जिला पंचायत में किया गया है