CG ब्रेकिंग: राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक.... हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किया ट्वीट…. एलन मस्क के ट्वीट को 17 बार बताया, बड़ा दिन और बड़ी खबर.....

Chhattisgarh Governor Official Twitter Account Hacked रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए हैक हो गया था. उस अकाउंट का पासवर्ड बदल कर बहाल कर लिया गया है. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अजीब ट्वीट किए गए. क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में एक-दो नहीं बल्कि 17 बार पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर अमेरिकी-कनाडाई कारोबारी एलन मस्क की ओर से एक पोस्ट डाली गई. उसमें उन्होंने लिखा, क्रिप्टोकरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है और हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशाजनक है.

CG ब्रेकिंग: राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक.... हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किया ट्वीट…. एलन मस्क के ट्वीट को 17 बार बताया, बड़ा दिन और बड़ी खबर.....
CG ब्रेकिंग: राज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक.... हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर किया ट्वीट…. एलन मस्क के ट्वीट को 17 बार बताया, बड़ा दिन और बड़ी खबर.....

Chhattisgarh Governor Official Twitter Account Hacked

 

रायपुर. राज्यपाल अनुसुईया उइके का अधिकारिक ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए हैक हो गया था. उस अकाउंट का पासवर्ड बदल कर बहाल कर लिया गया है. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अजीब ट्वीट किए गए. क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में एक-दो नहीं बल्कि 17 बार पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर अमेरिकी-कनाडाई कारोबारी एलन मस्क की ओर से एक पोस्ट डाली गई. उसमें उन्होंने लिखा, क्रिप्टोकरेंसी कई स्तरों पर एक अच्छा विचार है और हमें विश्वास है कि इसका भविष्य आशाजनक है. (Chhattisgarh Governor Official Twitter Account Hacked)

 

पोस्ट को टैग करते हुए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के आधिकारिक हैंडल से हैकर्स द्वारा एक जवाब पोस्ट हुआ. लिखा था, यह एक बड़ा समाचार है. उसके बाद अगले आधे घंटे तक हैकर्स द्वारा 15 और बार यही वाक्य घुमा-फिरा कर लिखा गया. बाद में हैकर्स द्वारा लिखा गया कि यह एक बड़ा दिन है! राजभवन के अधिकारियों और सोशल मीडिया टीम ने ट्विटर की मदद से अकाउंट को रीस्टोर कर लिया है. उसपर से पिछले कुछ घंटों के दौरान किए गए सभी संदिग्ध पोस्ट को हटा लिया गया है. (Chhattisgarh Governor Official Twitter Account Hacked)

 

राजभवन की तरफ से बताया गया कि राज्यपाल अनुसुईया उइके का ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए हैक हो गया था। उस अकाउंट का पासवर्ड बदल कर बहाल कर लिया गया है। साईबर सेल में इस संबंध में सूचना दी जा रही है।