CG- प्रबंधक सस्पेंड: यहां घोर लापरवाही बरतने के कारण प्रबंधक तत्काल प्रभाव से निलंबित.... अब इन्हें मिला दायित्व.....
Manager suspended immediate effect due gross negligence responsibility to them now




...
अम्बिकापुर 15 मार्च 2022। नमनाकला समिति प्रबन्धक को निलंबित किया गया है।
सहकारी समिति नमनाकला के अध्यक्ष द्वारा प्रभारी प्रबंधक मुन्ना लाल हरिना को वर्मी कम्पोस्ट खाद भंडारण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि प्रबंधक मुन्ना लाल हरिना के द्वारा विगत दिनों वर्मी काम्पोस्ट का भंडारण कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
समिति प्रबंधक का दायित्व कम्प्यूटर ऑपरेटर सुखन् राम राजवाड़े को सौंपा गया है।