गौ माता के लिए वितरित की पानी की निःशुल्क टंकियां
भीलवाड़ा। श्री चारभुजा सेवा समिति द्वारा गौ माता के लिए पानी की टंकी निःशुल्क वितरित की, समिति के सदस्यों का यही लक्ष्य है कि, हर गली-हर मोहल्ले- हर गाँव-गाँव, ढानी-ढानी तक गौ माता की निस्वार्थ सेवा करेंगे, एवं भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की टंकियां पहुँचाएँगे, इस दौरान कमल सिंह भाटी, अनिल डिड़वानिया, गोपाल ऐक्षण, अमित चौहान, गोपाल इनानी, विजय सखरानी, लक्ष्य आचार्य, गिरधारी बिनवानी, अजय चतुर्वेदी, तरुण हिंदुजा सहित कई युवाओं ने इस सेवा में सहयोग किया।
