CG कांग्रेस नेता की हत्या ब्रेकिंग:- पार्षद पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ किया वार, सिर पर गंभीर चोट...उतारा मौत के घाट..अस्पताल लाने से पहले तोड़ दिया दम….. 11 संदिग्ध हिरासत में….जांच में जुटी पुलिस, अस्पताल के बाहर भीड़…….




डेस्क :भिलाई - चरोदा नगर निगम में वार्ड क्रमांक - 2 औद्योगिक क्षेत्र हथखोज से कांग्रेस पार्टी के पार्षद सूरज बंछोर ( 39 वर्ष ) की हत्या हो गई है. 15 नवंबर की रात हथखोज के बंधवा तालाब के पास सूरज बंछोर गंभीर और रक्तरंजित हालत में पड़ा मिला. उसे भिलाई के बीएम शाह हास्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद मौत हो जाने की पुष्टि कर दी. सूरज के चेहरे और पीठ पर धारदार हथियार से हमला करने का निशान है. पार्षद की हत्या का कारण और हत्यारे के बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है. लेकिन दो दिन पहले सूरज बंछोर का किसी के साथ विवाद होने की चर्चा चल रही है. उल्लेखनीय है कि पार्षद सूरज बंछोर का एक दिन पहले ही 14 नवंबर को जन्मदिन था. भिलाई-3 पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
आरोपियो की धरपकड के लिए 6 टीम गठित की गई है फिलहाल आरोपियो का अब तक सुराग नही लगा है। मृतक नशे का भारी आदी था।सूत्रो के अनुसार घटनास्थल पर रात्रि 09 बजे तक मृतक जुआ खिला रहा था उसके बाद वारदात हुई है परन्तु किसी भी पक्ष ने पुलिस को सूचित करना उचित नही समझा है, अस्पताल से पुलिस को रात्रि मे लगभग 10 बजे के करीब घटनाक्रम की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी भागे भागे अस्पताल पहुंचे,
बताया जाता मृतक एक समय 400 ,एकड का मालिक रहा है। आरोपियो की धरपकड के लिए पुलिस की 6 टीम लगी हुई है रात्रि से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव,सीएसपी भिलाई तीन विश्वास चन्द्राकर,उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसरुल्लाह सिद्दीकी,पुरानी भिलाई थानाध्यक्ष निरीक्षक विनय कुमार सिंह बघेल,छावनी निरीक्षक विशाल सोन,खुर्सीपार निरीक्षक दुर्गेश शर्मा,मोहन नगर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा,सायबर निरीक्षक गौरव तिवारी,पुरानी भिलाई थाने मे डटे हुए है।फिलहाल वारदात के कारणो का पता नही चल पाया है।