CG कोरोना ब्रेकिंग 2 मौत : दिवाली से पहले कोरोना ने बढ़ाई टेंशन…. इन जिलों में बढ़ा खतरा.... आज 2 मौत भी हुई… आज मिले इतने नए मरीज और आज इस जिले में हुई मौतें.... देखें प्रदेशभर का हाल…….

CG कोरोना ब्रेकिंग 2 मौत : दिवाली से पहले कोरोना ने बढ़ाई टेंशन….  इन जिलों में बढ़ा खतरा.... आज 2 मौत भी हुई… आज मिले इतने नए मरीज और आज इस जिले में हुई मौतें.... देखें प्रदेशभर का हाल…….

रायपुर 2 नवंबर 2021। छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौत का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। पिछले 4 दिनों से प्रदेश में कोरोना से मौतें हो रही है। प्रदेश में आज लंबे समय बाद एक ही दिन में 2 मौते हुई है। मंगलवार को कोरोना वायरस के 22 नए मरीजों की पहचान हुई है। जबकि, 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है। प्रदेश में आज 25 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है। दिवाली से पहले कोरोना के बढ़ते मरीजों ने प्रदेश की टेंशन फिर से बढ़ा दी है। अभी छत्तीसगढ़ की औसत पॉजिटिविटी दर 0.13 प्रतिशत है।

 

इनमें सबसे अधिक 6 दुर्ग जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 10 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं। वहीं 17 जिलों में आज कोई संक्रमित नहीं मिले हैं।

 

आज दो मौतें हुई हैं।

 

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 6, राजनांदगांव 0, बालोद 1, बेमेतरा 0, कबीरधाम 0, रायपुर 2, धमतरी 0, बलौदाबाजार 0, महासमुंद 1, गरियाबंद 0, बिलासपुर 3, रायगढ़ 0, कोरबा 2, जांजगीर-चांपा 1, मुंगेली 0, जीपीएम 0, सरगुजा 1, कोरिया 2, सूरजपुर 0, बलरामपुर 0, जशपुर 1, बस्तर 0, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 1, सुकमा 0, कांकेर 1, नारायणपुर 0, बीजापुर 0, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) में 9 लाख 92 हजार 221 मरीज कोरोना वायरस (corona virus) को मात दे चुके हैं। अब कुल एक्टिव मरीज 295 हैं वहीं कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 578 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज 16 हजार 370 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

 

16 जिलों में नया मामला नहीं

 

प्रदेश में आज 2 नवंबर को 16 जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं बालोद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, सरगुजा, जशपुर, दंतेवाड़ा और कांकेर से 1-1 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

 

देखें जिलेवार आंकड़े-