कलेक्टर ने फहराया उल्टा तिरंगा VIDEO: स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट में फहराया गया उल्टा झंडा.... कलेक्टर का उल्टा तिरंगा फहराते वीडियो वायरल.... पूर्व IAS ने किया तंज.... देखें वायरल VIDEO......




डेस्क। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के औरैया में डीएम के सामने उल्टा झंडारोहण किया गया। देशभर में आजादी का 75वां सालगिरह धूमधाम से मनाया गया। देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद लाल किले से लेकर देश के सभी हिस्सों में लोगों ने तिरंगे झंडे को फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। लेकिन यूपी में औरैया के कलेक्टर ने उल्टा तिरंगा झंडा ही फहरा दिया। डीएम के द्वारा उल्टा तिरंगा झंडा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। खबर फैलते ही आनन फानन में डीएम ने ध्वज को सीधा करा दिया गया।
पूछने पर डीएम ने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को नकार दिया। बल्कि अपनी इस गलती को टेस्टिंग मोड़ बता डाला। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने भी तंज कसा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि औरैया के डीएम सुनील वर्मा ने गलती से उल्टा झंडा फहरा दिया। इस झंडे में केसरिया रंग नीचे जबकि हरा रंग आसमान की तरफ है। वहीं सीधे झंडे में सबसे ऊपर केसरिया रंग होता है। ध्वजारोहण के समय न तो डीएम और न किसी अन्य ने इसपर ध्यान दिया।
इस दौरान एक शख्स लगातार फूल बरसाते हुए दिख रहा है जबकि राष्ट्रगान के समय हर देशवासी को सावधान की मुद्रा में खड़ा रहना होता है। औरैया डीएम के इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने तंज कसा। पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि DM औरैया सुनील कुमार वर्मा द्वारा राष्ट्रध्वज आरोहण में भारी लापरवाही व घोर अपमान, कृपया संज्ञान लें। सोशल मीडिया पर उल्टा तिरंगा झंडा फहराने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम सुनील कुमार वर्मा ने इस मामले में सफाई दी है।
देखें वीडियो