प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा में 102, 108 कर्मचारी व मितानिन बहनों का किया गया सम्मान...




छत्तीसगढ़ धमतरी...
आज आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा में 102, 108 व मितानिन का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुरूद के बीएमओ डॉक्टर यू एस रत्न अध्यक्ष चोवा राम साहू ग्राम पंचायत कोरा विशेष अतिथि आर के पांडे बीपीएम सेक्टर प्रभारी , डॉ गौरव बंगाली पीएचसी प्रभारी भखारा, राजमणि पवार जिला समन्वयक प्रोग्राम एसोसिएट श्रीमती दीप्तिमयि मिश्रा डीआरपी मोगरा साहू ,पुष्प लता, सुशीला एमटी कलिंदरी साहू ,प्रभाती, दुर्गा ,उपस्थित थे इसमें मच संचालक श्रीमती ममता स्टाफ नर्स श्री अजय साहू ने किया आर एच ओ और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोर्रा के सभी स्टाफ उपस्थित थे साथ में कोरा सेक्टर के सभी मितानिन व 102 108 के कर्मचारी का प्रशस्ति पत्र और शाल व श्रीफल के द्वारा कोरोना के समय अपनी जान में खेलकर लोगों की सहायता व समय पर मरीज को हॉस्पिटल पहुंचाने के लिए ई एम टी कुलेश्वर सिन्हा योगेंद्र योगेंद्र निषाद मनीष साहू प्रवीण साहू डायमंड निषाद एवन पायलट राम प्रसाद साहू रवि साहू धर्मेंद्र निषाद कोमल साहू का मितानिन चमेली साहू ,कुंती ,रामेश्वरी साहू ,चेतना साहू और सभी का सम्मान किया गया जो कि एक एक बहुत ही सराहनीय कदम है |