CG- जनदर्शन में युवक ने खाया जहर BIG NEWS: कलेक्टर के जनदर्शन में आये युवक ने कलेक्टर के सामने खाया जहर.... लोन के लिए भटक रहा था युवक.... मचा हड़कंप......

The young man who arrived in Collectorate Jandarshan ate poison admitted to the hospital in a worrying condition

CG- जनदर्शन में युवक ने खाया जहर BIG NEWS: कलेक्टर के जनदर्शन में आये युवक ने कलेक्टर के सामने खाया जहर.... लोन के लिए भटक रहा था युवक.... मचा हड़कंप......

...

बलौदाबाज़ार। कलेक्टर जनदर्शन में समस्या का समाधान नही होने पर युवक ने जहर का सेवन कर लिया है। फिलहाल युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। अपनी समस्या के निराकरण को लेकर युवक ने आवेदन किया था। जिसके बाद भी कोई निराकरण नहीं होने पर नाराज होकर युवक ने कलेक्टर के जनदर्शन जहर खा लिया। युवक का नाम रोशन मानिकपुरी,बिलाईगढ़ ब्लॉक के गाड़ापाली का रहने वाला है।

कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। कलेक्टर डोमन सिंह जनदर्शन में फरियादियों की समस्या सुन रहे थे. तभी एक युवक अचानक से कमरे मे आया औऱ जहर का सेवन कर के अपने हाथ मे रखा आवेदन पत्र टेबल की ओर फेंका। युवक की हरकत देखकर अफरा तफरी मच गई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है युवक का नाम रोहन मानिकपुरी पिता बुधेश्वर मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गधापाली आनंद भवन बिलासपुर रोड़ है। 

बताया जा रहा है कि युवक ने स्वरोजगार योजना के तहत कोई लोन लिया हुआ था, जिसमे उसे 50 हजार रुपये की सब्सिडी मिली थी. युवक औऱ सब्सिडी की मांग कर रहा था पर सम्बंधित विभाग बिना बिल के और सब्सिडी देने से मना कर रहा था, जिसके खिलाफ युवक हाइकोर्ट भी गया था जहां से उसकी याचिका निरस्त हो चुकी थी, जिसके बाद युवक ने कलेक्टर कार्यालय में आ कर जहर खा लिया। 

युवक के जहर खाने से अधिकारियो के बीच हड़कम्प मच गया. अस्पताल में युवक को भर्ती करवाया गया है। खुद के रोजगार के लिए कलेक्टर के पास फरियाद लेकर पहुंचा रोहन अपने साथ जहर लेकर भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचा था, जहां अचानक उसने जहर सेवन कर लिया। इस घटना की जानकारी जैसे ही हुई, आनन फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया।