CG:सोशल मीडिया में भक्त माता कर्मा के विषय में अभद्र टिप्पणी करने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही के लिए बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी राजेश झा को सौंपे ज्ञापन.... जिलाअध्यक्ष ने कहा की साहु समाज में भारी आक्रोश जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा

CG:सोशल मीडिया में भक्त माता कर्मा के विषय में अभद्र टिप्पणी करने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही के लिए बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी राजेश झा को सौंपे ज्ञापन.... जिलाअध्यक्ष ने कहा की साहु समाज में भारी आक्रोश  जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा
CG:सोशल मीडिया में भक्त माता कर्मा के विषय में अभद्र टिप्पणी करने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाही के लिए बेमेतरा पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी राजेश झा को सौंपे ज्ञापन.... जिलाअध्यक्ष ने कहा की साहु समाज में भारी आक्रोश जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में फिर एक बार साहु समाज पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय जहां एक लिखित शिकायत दर्ज करवाये है. जहां समाज के बारे में अभ्रद टिप्पणी किया गया है पुलिस अधीक्षक के नाम डीएसपी राजेश झा को आवेदन साहू समाज जिलाध्यक्ष गेंदराम साहु के नेतृत्व में सौंपे है जिसमें बताया गया है की  भक्त शिरोमणी मां कर्मा साहू समाज की आराध्य देवी है, और मां कर्मा को पुरे साहु समाज के द्वारा पूजन आराधना किया जाता है। साहू समाज अपने सादगी और सीधे सादे स्वभाव से जाना जाता है। कुछ अपराधिक किश्म के लोगों के द्वारा मां कर्मा के उपर अभद्र टिप्पणी कर गाली गलौज कर सोशल मीडिया में वायरल किया है। साहू समाज उक्त घटना से काफी आहत और आकोशित है।सामाजिक सौहार्द को आहत पहुंचाने वाले व्यक्ति के ऊपर जाँच कर कठोर कार्यवाही करने के लिए आवेदन सौंपे है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो साथ ही जल्द गिरफ्तार नही किया गया तो.बहुत जल्द समाज द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसका पूरा जवाबदारी शासन प्रशासन का रहेगा