जनता कांग्रेस एवं मुक्तिमोर्चा पदाधिकारि व कार्यकर्ता साड़गुड़ के साथ गुमलवाडा पहुंचे




जनता कांग्रेस एवं मुक्तिमोर्चा पदाधिकारि व कार्यकर्ता साड़गुड़ के साथ गुमलवाडा पहुंचे
गुमलवाडा के मड़ई मेला में पहुंच नवनीत ने लिया देवी से आशीर्वाद
कहा - महज राजनीति के चलते विकास से पिछड़े है गांव
जगदलपुर । जनता कांग्रेस एवं बसंती मोर्चा बस्तर के बस्तर में गांव गांव पहुंच कर लगातार जिन चौपाल लगा रही है इसी को लेकर कल अपने नेता जनता के जिलाध्यक्ष एवं मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद के के नेतृत्व में पदाधिकारि व कार्यकर्ता साड़गुड़ के साथ गुमलवाडा पहुंचे।
नवनीत गुमलवाडा के मेला मंडई में माता पाताल दईं, बामन दई,बारादावनी देवी का आशीर्वाद लेने भी पहुंचे । वहीं नवनीत ने साड़गुड़ ,गुमलवाडा ने जन चौपाल लगा वहां के लोगों से गाँव का हाल जाना। मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद ने कहा कि श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण हेतु संघर्ष के लिए सबका साथ चाहिये ।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक,जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति बरती जा रही उदसनीता के चलते ,सरकार के विकास प्लान से आज पर्यंत तक गुमलवाड़ा नहीं पहुंच पाया है।
ग्राम पंचायत,ग्राम वाशियो ने इस मौके पर बताया कि मौलिक अधिकारों से जुड़ी,कालागुड़ा से गुमलवाडा अटारपारा , पुलचा,थोलावाड़ा ,गौरू गोठान तक आज तक सड़क ,पुलिया ,बिजली ,पेयजल से वंचित है। आवेदन देते वे त्रस्त हो चुके है ,भाजपा और कांग्रेस के जगदलपुर विधायक विगत 14वर्ष से मात्र वोट लेने में मस्त है।
इस अवसर में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत कश्यप ,नांगुर मंडल अध्यक्ष पीतम नाग , दयतारी पवन, नकुल कश्यप,दशा राम,देवी ,ईश्वर आदि कार्यकर्ता एवं बहुत्यात संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।