सेजस अलनार में बच्चों ने सीखे बाढ़ से बचने के उपाय...

सेजस अलनार में बच्चों ने सीखे बाढ़ से बचने के उपाय...
सेजस अलनार में बच्चों ने सीखे बाढ़ से बचने के उपाय...

सेजस अलनार में बच्चों ने सीखे बाढ़ से बचने के उपाय

जगदलपुर : स्वामी आत्मानन्द अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय अलनार में "बाढ़ से बचाव" कार्यक्रम के तहत बच्चों को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी गयी। प्रधानाचार्य अजय कोर्राम के द्वारा बच्चों को बाढ़ से बचाव के लिए कौशल विकास एवं प्रशिक्षण तथा अभ्यास की जानकारी दी गई। साथ ही पूर्वाभ्यास भी कराया गया। बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया। खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों की भी जानकारी साझा की गई।

बच्चों को बताया गया कि बाढ़ के दौरान खाना ढंक कर रखें, हल्का भोजन करें एवं उबला हुआ पानी पीएं। इस दौरान चावल का पानी, नारियल पानी आदि का दस्त के समय सेवन करें और वह अन्य उपचार के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने में मदद करें। सबसे पहले गर्म कपड़े, जरूरी दवाइयां, निजी कागज आदि को वाटर प्रूफ बैग में डालकर उन्हें आपातकालीन बॉक्स में अपने साथ रख लें।

अगर पानी की गहराई की जानकारी नही हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश ना करें। श्री कोर्राम ने आगे बताया कि बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने के लिए बिल्कुल भी नही जाना चाहिए। बाढ़ के दौरान तत्काल बचाव के लिए स्थानीय उपलब्ध संसाधनों से जुगाड़ तकनीकी के माध्यम जैसे थर्मोकोल का बेड़ा बनाकर पानी में तैर सकते हैं। पानी के खाली बोतल का बेड़ा, केले थम्स से बना बेरा, खाट का बेरा, मटका का बेरा, इन सब चीजों से आप तत्काल नदी पार कर सकते हैं। 

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में नरेश देवांगन, श्रीकांत कश्यप, चुलेश्वर, अजीत कुशवाहा, संजय कुमार मंडावी, हर्ष शशांक शेंडे, राहुल कुमार पांडेय, स्पंदन पाराशर, श्रीमती एम.पुष्पा जैन, ज्योति कुजूर, स्मृति कुजूर, पूजा रंगारी सहित स्टाफ व अन्य उपस्थित रहे।