CG:धीवर समाज एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाए : विधायक आशीष छाबड़ा...धीवर समाज सामुदायिक भवन में शेड निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रुपए की घोषणा




संजू जैन :7000885784
छत्तीसगढ़ धीवर समाज धमधा परगना एवं धीवर समाज बेरला द्वारा आयोजित छ.ग. धीवर समाज महासभा रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल..कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री रामचन्द्र जी एवं समाज के इष्टदेव भक्त गुहा निषाद की पूजा अर्चना के साथ हुई
इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि आज बेरला नगर में छत्तीसगढ़ धीवर समाज धमधा परगना एवं धीवर समाज बेरला द्वारा आयोजित छ.ग.धीवर समाज महासभा रायपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह में का कार्यक्रम रखा गया है,सबसे पहले आप सभी को बधाई एव शुभकामनाए देता हु,धीवर समाज स्वाभिमान के साथ अपनी अलग पहचान बनाए हुए है, परंम्परागत व्यवसाय के अलावा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में समाज मजबूती से आगे बढ़ी है,समाज में एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होती है। यह जागरूकता बिना शिक्षा से संभव नहीं है, बच्चो को अच्छी शिक्षा दे ताकि अच्छे से शिक्षा पाकर डॉक्टर, इंजीनियर बनकर समाज का नाम अपने माता पिता का नाम रोशन करे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सरकार समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम कर रही है,सभी समाज के लोगों को आगे बढ़ने का अवसर मिले इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं,सरकार छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को बढ़ाने का कार्य कर रही है,यहॉ कि संस्कृति को पुर्नजीवित कर लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है, प्रदेश सरकार धीवर समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रही है,शिक्षा, रोजगार से लेकर समाज के परंपरागत मछली पालन के व्यवसाय के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है,मछली पालकों को किसानों की भांति बिजली की सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं,
समाजजनों मांग अनरूप विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने *_धीवर समाज सामुदायिक भवन में शेड निर्माण कार्य हेतु 05 लाख रुपए की घोषणा_* साथ ही सुरेश कुमार धीवर प्रदेशाध्यक्ष छ.ग.धीवर समाज, चंद्रविजय धीवर राज अध्यक्ष ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर रामलाल पेण्डरिया महासचिव, पवन धीवर,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,श्रीमती हीरादेवलाल वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, भारतभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेरला, राजेश दुबे,सुनील जैन,विनोद परगनीहा,मिथेलश वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेमेतरा, देवशरण गोसाई, जितेंद्र ढीमर, महाराजदिन धीवर, रामकुमार धीवर,विजय धीवर, जानकू धीवर, गंगाराम धीवर,हितेंद्र धीवर, रघु धीवर,महेश धीवर,संतोष धीवर, बंसीलाल निषाद,केजू धीवर, बसंत धीवर, रामसताव धीवर, अमय धीवर, फुलचंद धीवर, बहल धीवर, कुशाल नायक,लोकनाथ यादव, राजकुमार सेन,गुड्डू सेन, गोविंदा राजपूत,जुगरु सिन्हा, उमाशंकर पाटिल सहित बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारीगण रहे उपस्थित