ब्रेकिंग: मामा व भांजी को बुलेरो ने पीछे से मारी टक्कर……भांजी की मौत, मामा गंभीर रूप से घायल…नगरी अस्पताल में इलाज जारी ....पुलिस ने किया मामला दर्ज…




धमतरी।देर शाम तेज रफ्तार बुलेरो ने बाइक सवार मामा भांजी को मारी टक्कर… घटने में भाजी लक्ष्मी यादव की मौत हो गयी. वहीँ मामा गंभीर रूप से घायल है जिन्हें शरीर में जगह जगह चोट आई है जिनका उपचार नगरी अस्पताल में जारी है….
मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश यादव एवं उसकी भांजी लक्ष्मी यादव नहावन कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कमईपुर गए हुए थे… जहाँ से वापस अपने घर देवपुर लौट रहे थे ,इसी बीच नगरी से दुगली मेनरोड पर डोंगरडुला के पास तेज रफ्तार बुलेरो cg ,05 ,3972 के वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार मामा भांजी को पीछे से ठोकर मार दी…जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नगरी CHC पहुँचाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया और कैलाश यादव को भी काफी गंभीर चोट आई है जिनका उपचार जारी है…
वहीँ पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279,337,304 ए भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया…. वहीँ आज सुबह धमतरी के अछोटा पुल में में तेजरफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी…जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गयी थी।