ब्रेकिंग न्यूज़: सड़क हादसा.....दुर्ग से पाटन मुख्य मार्ग पर कार अनियत्रित होकर खड़ी सेंट्रो कार को ठोकर मार कर जा घूसी घर के बाउंड्री वॉल पर...... पाटन की ओर से आ रही कार सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी नेवई के पास हुई क्षतिग्रस्त......




26/अप्रैल/2023 दुर्ग:- दुर्ग से पाटन मुख्य मार्ग पर पाटन की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार अचानक अनियंत्रित होकर खड़ी सेंट्रो कार को ठोकर मार कर घर की बाउंड्री वॉल पर जा घूसी यह घटना दोपहर 2 बजे की हैं, जानकारी के अनुसार कार में 2 व्यक्ति सवार थे जो पति-पत्नी है पति आर्मी मे कार्यरत हैं, वे अपने परिवारिक काम से पाटन से दुर्ग की ओर जा रहे थे तभी अचानक सीएसवीटीयू यूनिवर्सिटी नेवई के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित घर के बाउंड्री वॉल को तोड़कर पार हुई जिसमें घर के परिवार वालों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंची कार में सवार दोनों व्यक्ति को कार का एयर बॉक्स खुलने के कारण किसी प्रकार की कोई गंभीर चोटें नहीं पहुंची कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही हैं...!!