CG BEMETARA:विश्व जल दिवस पर किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन...शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली

CG BEMETARA:विश्व जल दिवस पर किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन...शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली
CG BEMETARA:विश्व जल दिवस पर किया गया विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन...शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली

बेमेतरा  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार तथा अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जी के मार्गदर्शन पर व श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के निर्देशन पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कंतेली में 22 मार्च विश्व जल दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थीयों को 'जल ही जीवन है" जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता है। दैनिक जीवन में विभिन्न कियाकलापों के लिए जैसे पीने के लिए, नहाने व कपडे धोने, सिचाई हेतु जल का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा जल प्रदूषण जैसे- अपशिष्ट पदार्थों को जल में बहाना, नदी एवं झीलों में कूड़ा-करकट को फेकना, हानिकारक रसायन पदार्थों को जल में प्रवाहित करना, पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टिकोण से सही नहीं है, इत्यादि से सबंधित जानकारी दिया गया। साथ ही पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम 1986 के कानूनी प्रावधानों के बारे में बताकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया एवं जल संरक्षण करने व जल प्रदूषण से बचने हेतु अधिक से अधिक पेड लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। उक्त शिविर पर विद्यार्थीयों को उनके मौलिक अधिकार व कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, खेल-कूद व व्यायाम के लाभ के बारे में बताया गया। इसके साथ ही नालसा व सालसा द्वारा संचालित कानूनी नियमों एवं निःशुल्क कानूनी सहायता की जानकारी प्रदान किया गया। उक्त शिविर पर प्रधान पाठक, परसराम साहू एवं पैरालीगल वॉलिंटियर्स सुश्री सोनिया राजपूत, टुवेन्द्र सिंह वर्मा, चेतन सिंह, देवेन्द्र यादव, पंकज घृतलहरे, चंद्रकिशोर राजपूत उपस्थित रहें।

संजू जैन जिला संवाददाता बेमेतरा

7000885784,8463812334