Dry Day On Chhath Puja: छठ पूजा के दिन नहीं खुलेंगे ठेके, ड्राइ डे घोषित, रविवार को नहीं मिलेगी शराब.....
Chhath Puja 2022, Dry Day On Chhath Puja Delhi: रविवार को दिल्ली में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने छठ महापर्व 30 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित किया है. छठ के दिन दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल ने अहम फैसला लिया. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रविवार को ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी.




Chhath Puja 2022, Dry Day On Chhath Puja
Delhi: रविवार को दिल्ली में सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने छठ महापर्व 30 अक्टूबर को ड्राई डे घोषित किया है. छठ के दिन दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक रहेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल ने अहम फैसला लिया. दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रविवार को ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी.
दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से छठ महापर्व के दिन शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए ड्राई डे घोषित करने की मांग की थी. गुप्ता ने कहा कि छठ एक पावन पर्व है. दिल्ली में हर साल छठ महापर्व को लाखों पूर्वांचलवासी और अन्य लोग बड़ी धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाते हैं, इसलिए इसकी पवित्रता को बनाए रखने के लिए सभी शराब के ठेके बंद कर छठ पर ड्राई डे घोषित किया जाए.
इस साल छठ महापर्व 30 और 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस दौरान व्रत रखने वाली महिलाएं और पुरुष कमर तक पानी में खड़े होकर डूबते और उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते हैं.