अजब-गजब नौकरी: गांजा पीने वालों को नौकरी दे रही है ये कंपनी... सैलरी मिलेगी 88 लाख रुपये... आवेदनों की आयी बाढ़... ऐसे करें अप्लाई.....
गांजा यानी कैनाबिस या मारिजुआना (Cannabis or Marijuana). एक कंपनी ने गांजा फूंकने के लिए नौकरी निकाली है. गांजा फूंकने के लिए कंपनी मोटी सैलरी भी ऑफर कर रही है.
Weird Job, Company Offering Job Of Cannabis Tester
Germany: गांजा यानी कैनाबिस या मारिजुआना (Cannabis or Marijuana). एक कंपनी ने गांजा फूंकने के लिए नौकरी निकाली है. गांजा फूंकने के लिए कंपनी मोटी सैलरी भी ऑफर कर रही है. कैनबिस टेस्टर की ये नौकरी पाने वाले को महीने के करीब 88 लाख रुपये तक सैलरी मिलेगी. जर्मनी की कंपनी एक कैनबिस एक्सपर्ट को तलाश रही है जो उनके प्रोडक्ट्स की क्वालिटी चेक कर सके. इस कोलोन बेस्ड कंपनी का नाम कैनामेडिकल्स है जो जर्मन फार्मेसी कंपनियों को मेडिकल कैनबिस बेचती है.
इस जॉब को ‘मोस्ट इंटॉक्सिकेटिंग जॉब’ कहा जा रहा है. इन्हें एक ऐसे इंप्लॉई की तलाश है जो उनके प्रोडक्ट को सूंघ सकें, महसूस कर सकें और फूंक भी सके. कंपनी अपनी ग्रोथ के लिए अच्छा माल बेचना चाहती है ताकि उसके ग्राहक बढ़ें और इस काम के लिए उन्हें सही व्यक्ति की तलाश है. इंप्लॉई को मैटीरियल की क्वालिटी भी चेक करनी होगी. इस पोजीशन के लिए कंपनी में आवेदनों की बाढ़ आ गई है.
हालांकि ये काम जितना सिंपल दिख रहा है उतना सिंपल है नहीं. जिस व्यक्ति को कंपनी हायर करेगी उसे कैनबिस एक्सपर्ट होना चाहिए और उसके पास पहले से ही कैनबिस पीने का लाइसेंस होना चाहिए यानी वो जर्मनी में लीगली कैनबिस फूंक सकता हो साथ ही उसका कैनबिस पेशेंट होना भी जरूरी है. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की जॉब ऑफर हुई है. इसके पहले भी एक अमेरिकन कंपनी ने इस तरह का जॉब ऑफर निकाला था।
