CG- 458 सीधी भर्ती BIG अलर्ट: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... ऐसे करें अप्लाई.... देखिए CGPSC से जारी विज्ञापन.....

458 Direct Recruitment BIG Alert Chhattisgarh Public Service Commission bumper recruitment CGPSC बंपर भर्ती सीधी भर्ती

CG- 458 सीधी भर्ती BIG अलर्ट: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती.... इतनी मिलेगी सैलरी.... ऐसे करें अप्लाई.... देखिए CGPSC से जारी विज्ञापन.....

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा विशेषज्ञ (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग) के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 23/03/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 21/04/2022 रात्रि 11:59 बजे तक है। विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएगे। कुल पद 458 है। भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञ के 458 पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। 

पद का विवरण, वेतनमान, शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य :-

पद का नाम :- चिकित्सा विशेषज्ञ

सेवा श्रेणी राजपत्रित- प्रथम श्रेणी

वेतन मैट्रिक्स :- रूपये 15600-39100+ 6600 ग्रेड पे
(67300 स्तर - 13 )
इसके अतिरिक्त राज्य शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।

आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं :

स्वीकृत विशेषज्ञ पदों से संबंधित विषय विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर उपाधि अथवा पत्रोपाधि (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उपाधि अथवा पत्रोपाधि तथा भारतीय चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त हो)।

अभ्यर्थी के डिग्री / डिप्लोमा का छत्तीसगढ़ या अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल या भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) सीमा में 05 वर्ष की छूट दी जाएगी। में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।

परीक्षा अवधि :- चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी। छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्र क्रमांक एफ 1-07 / 2022 / सत्रह - एक नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 11/01/2022 के अनुसार स्टायपेण्ड के स्थान पर 100 प्रतिशत वेतन देय होगा।