Petrol-Diesel Price: यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतें 57 रुपये बढ़ीं... अब 272 रुपये में एक लीटर!.....
पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर 272 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं। डीजल की कीमतों में भी इजाफा कर 280 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।




Petrol-Diesel Price Hike, Fuel Prices Raised Again
Pakistan: पाकिस्तान में अब पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर 272 रुपये प्रति लीटर कर दी गई हैं। डीजल की कीमतों में भी इजाफा कर 280 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। पाकिस्तान में बीते 20 दिनों के भीतर ही पेट्रोल और डीजल की कीमतें 57 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई हैं। जनवरी के आखिर में सरकार ने इनके दाम 35 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। वहीं अब 22।20 रुपये का इजाफा किया गया है। शहबाज शरीफ सरकार की तरफ से ईंधन की दरों में बढ़ोतरी का यह फैसला संसद में नए सप्लीमेंट्री फाइनेंस बिल को पेश करने के बाद आया।
पेट्रोल-डीजल की यह बढ़ी कीमतें पहले से परेशानी में पड़ी पाकिस्तान की जनता की मुश्किलें और बढ़ाने वाली हैं। केरोसीन तेल की कीमत 202 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। वहीं, हल्का डीजल अब 196 रुपये प्रति लीटर और रेगुलर डीजल 280 रुपये प्रति लीटर की पर पहुंच चुका है। पाकिस्तान में ईंधन की दरों में वृद्धि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की तरफ से रखी गई शर्त थी। तय था कि आईएमएफ की इस मांग के चलते पाकिस्तान में महंगाई बढ़ेगी।
दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके पाकिस्तान (Pakistan) में लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। देश की जनता महंगाई (Inflation) की मार से बेहाल है और रोटी-पानी से लेकर दूध-चाय के लिए भी मोहताज है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price In Pakistan) में लगी आग ने हाहाकार मचा दिया है। पेट्रोल पंपों पर भीड़ और मारामारी का नजारा अब आम हो चुका है। ये हालात सुधरने के बजाय कल से और भी बिगड़ने वाले हैं।