Job Alert : नौकरी पाने का सुनहरा अवसर ! देश के इस टॉप शहर से 95% कंपनियां देने जा रही है रोजगार, जाने पूरी जानकारी...

Job Alert: Golden opportunity to get a job! 95% of companies are going to give employment from this top city of the country, know full information... Job Alert : नौकरी पाने का सुनहरा अवसर ! देश के इस टॉप शहर से 95% कंपनियां देने जा रही है रोजगार, जाने पूरी जानकारी...

Job Alert : नौकरी पाने का सुनहरा अवसर ! देश के इस टॉप शहर से 95% कंपनियां देने जा रही है रोजगार, जाने पूरी जानकारी...
Job Alert : नौकरी पाने का सुनहरा अवसर ! देश के इस टॉप शहर से 95% कंपनियां देने जा रही है रोजगार, जाने पूरी जानकारी...

Job Alert :

 

बेंगलुरू देश के ऐसे टॉप शहर के रूप में उभरा है, जो चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में नए लोगों को Hire करने का सबसे ज्यादा मजबूत इरादा रखता है. इसके पीछे की वजह से आईटी, ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और अन्य संबंधित हासिल हुई वृद्धि है. एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. चेन्नई और मुंबई नए लोगों को नौकरी पर रखने के मामले में क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि बेंगलुरू में ये Hiring सिर्फ आईटी सेक्टर में नहीं होगी, बल्कि अन्य सेक्टर्स भी इसमें शामिल हैं, जहां पर आने वाले दिनों में नए लोगों को नियुक्त किया जाएगा. (Job Alert)

ह्यूमन रिसोर्स कंपनी टीमलीज सर्विसेस की इंप्लॉयमेंट आउटलुक रिपोर्ट में बताया गया कि 95 फीसदी इंप्लॉयर्स ने जुलाई से सितंबर की तिमाही में अधिक भर्तियां करने का मन बनाया है, जबकि इससे पहले अप्रैल से जून की अवधि में 91 फीसदी नियोक्ताओं ने ऐसा कहा था. व्यापक नजरिए से देखें तो भारत की 61 फीसदी कॉरपोरेट कंपनियां इस अवधि में भर्ती की इच्छुक हैं, जो पिछली तिमाही की तुलना में सात फीसदी अधिक है. बेंगलुरु में मैन्यूफेक्चरिंग और सर्विस दोनों सेक्टर में Jobs को लेकर सकारात्मक रूख देखने को मिला.(Job Alert)

मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर में अग्रणी इंडस्ट्री :

एफएमसीजी 48 फीसदी
स्वास्थ्य देखभाल एवं दवा 43 फीसदी
मैन्यूफेक्चरिंग, इंजीनियरिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर 38 फीसदी
ऊर्जा और बिजली 34 फीसदी
एग्रीकल्चर एवं एग्रोकेमिकल 30 फीसदी

सर्विस सेक्टर में अग्रणी इंडस्ट्री :

इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी 97 फीसदी
ई-कॉमर्स एवं संबंधित स्टार्टअप 85 फीसदी
एजुकेशन सर्विस 70 फीसदी
कम्युनिकेशन 60 फीसदी
रिटेल (आवश्यक वस्तुएं) 64 फीसदी
रिटेल (गैर आवश्यक) 30 फीसदी
फाइनेंशियल सेक्टर 55 फीसदी

एक दशक में बेंगलुरू में अलग-अलग इंडस्ट्री में हुई ग्रोथ :

टीमलीज सर्विसेस में मुख्य कारोबार अधिकारी महेश भट्ट ने कहा कि बीते दशक में बेंगलुरू ने एक बाजार के तौर पर अलग-अलग इंडस्ट्री में बढ़िया वृद्धि दर्ज की है. यहां नए दौर की इंटरनेट आधारित कई कंपनियां उभरी हैं जो विविध मूल्य आधारित सेवाओं और उत्पादों की पेशकश करती हैं. उन्होंने कहा, इस सकारात्मक वृद्धि से विभिन्न क्षेत्रों और भूमिकाओं में रोजगार के अपार अवसर पैदा हुए हैं. (Job Alert)