JOB 2023: 430 पदों पर की जाएगी भर्ती... 8वीं पास से लेकर स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों के लिए नौकरी का मौका... ऐसे करें अप्लाई.....
गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं शासकीय आई.टी.आई गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में 13 फरवरी 2023 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक शासकीय आई.टी.आई परिसर, रायपुर रोड, गरियाबंद में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा।




JOB 2023, Recruitment on 430 posts
नयाभारत जॉब डेस्क। गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं शासकीय आई.टी.आई गरियाबंद के संयुक्त तत्वावधान में 13 फरवरी 2023 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक शासकीय आई.टी.आई परिसर, रायपुर रोड, गरियाबंद में निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेला के लिए 05 निजी प्रतिष्ठानों से स्टूडेन्ट ट्रैनी, केयर टेकर, नर्स, फायरमेन, ड्राईवर (हेवी लाईसेस) सेल्स एक्जीविटिव एवं सिक्यूरिटी गार्ड आदि पद के कुल 430 रिक्तियॉं प्राप्त हुई है, जिसमें भर्ती की कार्यवाही रोजगार मेला के माध्यम से की जायेगी।
रोजगार मेला में निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, एएनएम/जीएनएम, डिप्लोमा, इन फायर सेफ्टी, वाहन चालक (हेवी लाईसेस) आदि योग्यता रखते हों, वे दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ उठा सकते है। रोजगार मेला संबंधी विस्तृत जानकारी हेतु मोबाईल नं. 7697627251, 7987262048, 9329559607 एवं 89639-70727 मे संपर्क कर सकते है।