कोर्ट में दिनदहाड़े घुसा तेंदुआ VIDEO: कई लोगों पर मारा झपट्टा... Court में Leopard घुसने से मची भगदड़... जज-वकीलों ने भागकर बचाई जान... देखें वीडियो.....

कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुस जाने का वीडियो सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ज़िला अदालत परिसर में तेंदुए के घुसने से कई लोग घायल हो गए.

कोर्ट में दिनदहाड़े घुसा तेंदुआ VIDEO: कई लोगों पर मारा झपट्टा... Court में Leopard घुसने से मची भगदड़... जज-वकीलों ने भागकर बचाई जान... देखें वीडियो.....
कोर्ट में दिनदहाड़े घुसा तेंदुआ VIDEO: कई लोगों पर मारा झपट्टा... Court में Leopard घुसने से मची भगदड़... जज-वकीलों ने भागकर बचाई जान... देखें वीडियो.....

Leopard Enters District Court Premises, Several people injured, Video Viral 

Ghaziabad, Uttar Pradesh: कोर्ट परिसर में तेंदुए के घुस जाने का वीडियो सामने आया है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ज़िला अदालत परिसर में तेंदुए के घुसने से कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तेंदुआ के हमले में एक सिपाही, एक ‌‌वकील, जूता पॉलिश करने वाला व्यक्ति समेत कई लोग घायल हुए है. तेंदुए के घुसते ही कोर्ट रुम को खाली कराए गए. तेंदुए के घुसने से कोर्ट परिसर में दहशत और अफरा तफरी का माहौल हो गया. 

वीडियो में तेंदुआ बिल्डिंग में लोहे की ग्रिल के किनारे बैठा दिखाई दे रहा है. वकीलों और कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई. वीडियो में दिख रहा कि दो वकील फावड़ा और डंडा लेकर तेंदुए को पकड़ने के लिए बिल्डिंग में घूम रहे हैं. तीसरा वकील इसका वीडियो बना रहा था. इसी बीच तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. लोगों ने तुरंत सूचना प्रशासन को दी. 

करीब आधे घंटे के बाद वन विभाग की 12 सदस्यीय टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची. मुख्य कोर्ट बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर लोहे के चैनल को बंद किया गया. बिल्डिंग के बाहर कोर्ट स्टाफ, कर्मचारी, वकील समेत सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही. देखें वीडियो.....