CG:अयोध्या से जल व मिट्टी लाने गए जनप्रतिनिधि 9 फरवरी को पहुंचेंगे नवागढ़...एनएसयूआई बाइक रैली निकालकर करेंगी स्वागत




संजू जैन:7000885784
नवागढ़: विधानसभा से अयोध्या गए जनप्रतिनिधियों का जत्था गुरुवार को नगर मुख्यालय पहुंच जाएंगे। जिनका नवागढ़ थाना से लेकर श्री सिद्ध शमी गणेश मंदिर तक एनएसयूआई की अगुवाई में भव्य बाइक रैली निकालकर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद भगवान श्रीराम के जन्मस्थली अयोध्या से लाए गए सरयू नदी का पवित्र जल और मिट्टी को सुरक्षित गणेश मंदिर में रखा जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार को संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे के घोषणा अनुरूप नगर पंचायत नवागढ़ में भव्य सियाराम दरबार (श्रीराम मंदिर) निर्माण के लिए अयोध्या से सरयू नदी का जल व मिट्टी लाने 200 से अधिक प्रतिनिधियों को संसदीय सचिव बंजारे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। साथ ही नवागढ़ विधानसभा के सरहद तक अयोध्या जाने वाले इस प्रतिनिधि मंडल को संसदीय सचिव बंजारे ने अगुवाई करते हुए विदा किए है। 200 से अधिक प्रतिनिधियों के लिए चार बस और दो नाइन सीटर वाहन से अयोध्या के लिए प्रस्थान किए हैं।
संसदीय सचिव बंजारे ने कहा कि तक़रीबन डेढ़ साल पहले शारदीय नवरात्रि पर्व पर आयोजित रामलीला के समापन अवसर पर दशहरे के दिन नगर में 25 करोड़ की लागत से अयोध्या की तर्ज पर भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में सरयू नदी का जल व मिट्टी लाने के विधानसभा के सभी सरपंचों व वरिष्ठ नागरिकों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। जिसमें 200 से अधिक लोग शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों को नवागढ़ में ही सियाराम दरबार में माँ जानकी के संग श्रीराम, लखन व हनुमान समेत अन्य के दर्शन होंगे।