मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई- सांसद

मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई- सांसद
मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई- सांसद

 

 

कवर्धा- राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा के एक निजी स्कूल में चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए अनाचार की घटना को लेकर भारी आक्रोश जताया है। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने उक्त घटना को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से बात करके आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

                            सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि मासूम बच्ची के साथ हुई ऐसी जघन्य घटना विदारक व मानवता को शर्मसार करने वाली है। उन्होंने कहा कि जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में अनाचार सहित अन्य अपराध लगातार बढ़ते जा रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। छ्ग कि कांग्रेस सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है। कांग्रेस के राज में बच्चे, महिलाएं भी सुरक्षित नही हैं।