CG:कांग्रेस ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69से आशीष छाबड़ा को पुन: प्रत्याशी घोषित किये... कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देवरबीजा से लेकर बेमेतरा तक जमकर आतिशबाजी कर मनाये खुशी....कांग्रेस प्रत्याशी श्री छाबड़ा ने कहा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत के साथ होगी जीत

CG:कांग्रेस ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69से आशीष छाबड़ा को पुन: प्रत्याशी घोषित किये... कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देवरबीजा से लेकर बेमेतरा तक जमकर आतिशबाजी कर मनाये खुशी....कांग्रेस प्रत्याशी श्री छाबड़ा ने कहा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत के साथ होगी जीत
CG:कांग्रेस ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69से आशीष छाबड़ा को पुन: प्रत्याशी घोषित किये... कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा देवरबीजा से लेकर बेमेतरा तक जमकर आतिशबाजी कर मनाये खुशी....कांग्रेस प्रत्याशी श्री छाबड़ा ने कहा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत के साथ होगी जीत

संजू जैन7000885784
बेमेतरा:छत्तीसगढ में कांग्रेस ने बुधवार शाम को 53 उम्मीदवारों की सूची जारी किया जिसमें बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69से कांग्रेस ने आशीष छाबड़ा को पुन: उम्मीदवार प्रत्याशी घोषित किया है बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69में कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है

देवरबीजा से लेकर बेमेतरा  नगर सहित पुरे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69के गांव गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ फटाखे फोड़कर जमकर खुशिया मना रहे है बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69के कांग्रेस प्रत्याशी आशीष छाबड़ा ने NAYABHARAT.LIVE  से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ  मैदान में उतारा है, भारी बहुमत के साथ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र 69 में कांग्रेस की जीत होगी, उन्होने कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार के विकास कार्यो से प्रदेश की जनता में भारी खुशी देखने को मिल रही है और बेमेतरा  विधानसभा क्षेत्र 69में कांग्रेस की जीत होगी तो वही छत्तीसगढ में भारी बहुमत के साथ फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी।

आशीष छाबड़ा को कांग्रेस ने दिया दुसरी बार मौका

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज दुसरी सूची जारी की है जिसमें श्री छाबड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, कांग्रेस की सूची को लेकर भारी कसमकश देखने को मिल रहा था और बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, कांग्रेस ने इसके पूर्व 2018 में पहली बार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था और 2018से 2023तक छाबड़ा जनता के बीच 5साल पहुंचे और विधानसभा क्षेत्र69को एक अलग पहचान दिये ।छाबड़ा को कांग्रेस से मैदान में उतारे जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह है और उन्हे बधाई देने उनके निवास पहुंचे और बधाई एवं शुभकामनाएं दिये

इस अवसर पर बधाई देने वाले.में टीआर साहु,प्रवीण शर्मा,गौतम पटेल, डा.प्रभात श्री वास्तव, गौरीशंकर शर्मा, टोनु आनंद देवांगन, सुरेश साहु,नोहर देवांगन, विजय देवांगन, बेमेतरा से सुरेन्द्र छाबड़ा, बंशी पटेल,अवीनिश राघव,ललित विश्वकर्मा,जोगेंद्र छाबड़ा, रूबी सलुजा,रश्मि मिश्रा रानी सेन जया साहु,सुनील नाम देव,वैभव मिश्रा, वतन मिश्रा,राजू साहु,अजय राय सेन,राम ठाकुर, सहित पुरे विधानसभा क्षेत्र69के कांग्रेस कार्यकर्ता ,क्षेत्र के नागरिकों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दिये