CG:बेमेतरा मुख्यालय मेंबैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में चोरी की कोशिश,मामला बेमेतरा मुख्यालय का NAYABHARAT.LIVE




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: दुर्ग रोड बस्ती चौक के पास स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में बीती रात चोरी की नाकाम कोशिश हुई। चोरों ने पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन में तोड़फोड़ किया, लेकिन नकदी निकालने में सफल नहीं हुए। खतरा भांपकर अंततः वे भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज में कैद एक चोर एटीएम मशीन को सब्बल से तोड़ता दिख रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना रात लगभग 2ः20 के आसपास की है। चोरों ने एटीएम के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी उखाड़ कर फेंक दिया था, ताकि उनकी पहचान न हो सके। सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस हुई तब टीम मौके पर पहंची। अनुविभागीय अधिकारी राजीव शर्मा, कोतवाली प्रभारी पीके अवधिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। आसपास के लोगों से जरूरी जानकारी ली
मिली जानकारी के अनुसार घटना में चार लोग शामिल थे। बैंक के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और चौकचौराहों पर लगे सीटीटेवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों के रायपुर रोड की ओर भागे जाने की जानकारी मिली है। बहरहाल जिला मुख्यालय बेमेतरा में मुख्य मार्ग पर एटीएम में तोड़फोड़ को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। एक ओर पुलिस के द्वारा लगातार रात्रि गश्त की बात कही जाती है और दूसरी ओर मुख्य मार्ग पर अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इससे पुलिस गश्त पर सवालिया खड़ा हो रहा है। हालांकि अपराधी नकदी ले जाने में असफल रहे, पर मुख्य मार्ग पर घटना ही बड़ी बात है। क्षेत्र में बढ़ते अपराध को देखते हुए लोग दहशत में हैं।