CG BEMETARA:साजा क्षेत्र बेलगांव सरपंच सचिव की मनमानी ..पंचो के अनुमति के बिना मुरूम खनन के लिए ठेकेदार को दिया अनुमति

CG BEMETARA:साजा क्षेत्र  बेलगांव सरपंच सचिव की मनमानी ..पंचो के अनुमति के बिना मुरूम खनन के लिए ठेकेदार को दिया अनुमति
CG BEMETARA:साजा क्षेत्र बेलगांव सरपंच सचिव की मनमानी ..पंचो के अनुमति के बिना मुरूम खनन के लिए ठेकेदार को दिया अनुमति

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में अवैध कार्य जोरों पर हैं शराब, जुआ, मुरुम, मिट्टी धडल्ले से चल रहा है
ऐसा ही एक मामला साजा विधानसभा क्षेत्र ग्राम बेलगांव से उरैहा पहुंच मार्ग सड़क निर्माण लम्बाई 4 कि.मी लगात राशि 7 करोड़ 28 लाख,नहर लाईनिंग निर्माण कार्य लगभग 3 करोड़ से अधिक राशि,जो बेलगांव पंचायत पैठु बंधा का खनन कर मिट्टी युक्त मुरूम सड़क निर्माण एवं नहर निर्माण में जोरों से डाला जा रहा है पंचो का कहना है कि सरपंच सचिव द्वारा हजारों ट्रिप मुरूम खनन के लिए बिना पंचायत बैठक पंचों की सहमति के बिना ठेकेदार को दे दिया अनुमति अब पंच लोगों का कहना है कि जल्द काम बंद करवा कर जांच के लिए सौंपेंगे कलेक्टर को ज्ञापन