Government Jobs : युवाओं के लिए सुनहरा मौका! विभिन्न सरकारी विभागों में 2381 नए पदों पर बहाली, जाने पूरी जानकारी...
Government Jobs: Golden opportunity for the youth! Restoration on 2381 new posts in various government departments, know complete information... Government Jobs : युवाओं के लिए सुनहरा मौका! विभिन्न सरकारी विभागों में 2381 नए पदों पर बहाली, जाने पूरी जानकारी...




Government Jobs :
नया भारत डेस्क : सरकार ने बिहार के विभिन्न विभागों में 2381 पदों के सृजन को कैबिनेट से मंजूरी दी गई। ग्रामीण कार्य विभाग में ग्रामीण बसावट में संपर्क पथ और पुलों के निर्माण व रखरखाव देखने के लिए 2261 नए पद सृजित किए गए हैं। कैबिनेट ने पटना उच्च न्यायालय के लिए सुवास सेल हेतु अनुवादक के 60 पद एवं अनुवादक-सह-प्रूफ रीडर के 20 पद यानी कुल 80 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। वहीं अभिलेखवाह के 110 पदों में से 55 पद को अभिलेख लिपिक के पद पर उत्क्रमित करने की मंजूरी दी है। (Government Jobs)
पीएचईडी में पंप ऑपरेटर एवं इलेक्ट्रीशियन के पूर्व से सृजित पदों को अंचल स्तरीय पंप ऑपरेटर एवं इलेक्ट्रीशियन (भर्ती एवं सेवा शर्तें) नियमावली, 2014 के अनुरूप संवर्ग पुनर्गठन के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ ही विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन संचालित गया अभियंत्रण महाविद्यालय, गया में आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) के लिए 14 शैक्षणिक पदों, जिनमें प्राध्यापक-01, सह-प्राध्यापक-03, सहायक प्राध्यापक-10 के पद सृजन की स्वीकृति दी गई है। (Government Jobs)
बिहार भवन नई दिल्ली के लिये इंजीनियरिंग कैडर के 12 पदों और बिहार वास्तुविद् संवर्ग के मुख्य वास्तुविद् के 1 पद के सृजन की स्वीकृति भी दी गई। वित्त विभाग के नियंत्रणाधीन राष्ट्रीय बचत कार्यालयों में वर्तमान में पदस्थापित एवं कार्यरत लिपिकों एवं कार्यालय परिचारियों को जिला समाहरणालयों में समान पद पर समायोजित करने हेतु वित्त विभाग को प्राधिकृत करने एवं राष्ट्रीय बचत कार्यालयों का परिसमापन करने की स्वीकृति दी गई। (Government Jobs)