अब्बास नाम के मुस्लिम बच्चे के साथ बीता बचपन, पीएम मोदी ने बताया कि अब्बास अपने पिता के दोस्त का बेटा था, हम दोनों ने एक ही छत के नीचे अपना बचपन बिताया।

Childhood spent with a Muslim child named Abbas, PM Modi told that Abbas was the son of his father's

अब्बास नाम के मुस्लिम बच्चे के साथ बीता बचपन, पीएम मोदी ने बताया कि अब्बास अपने पिता के दोस्त का बेटा था, हम दोनों ने एक ही छत के नीचे अपना बचपन बिताया।
अब्बास नाम के मुस्लिम बच्चे के साथ बीता बचपन, पीएम मोदी ने बताया कि अब्बास अपने पिता के दोस्त का बेटा था, हम दोनों ने एक ही छत के नीचे अपना बचपन बिताया।

NBL, 18/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. Childhood spent with a Muslim child named Abbas, PM Modi told that Abbas was the son of his father's friend, we both spent our childhood under the same roof. 

नई दिल्ली, 18 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज शनिवार 18 जून को 100वां जन्मदिन है। इस खास मौक पर पीएम नरेंद्र मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने उनके गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंचे थे, पढ़े विस्तार से.. 

पीएम मोदी ने मां से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और उनके पैर धोएं। इसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर अपनी मां के लिए एक ब्लॉग भी लिखा है। जिसमें पीएम मोदी ने अपने माता-पिता से जुड़ी कई बातों और बचपन के दिनों को याद किया है। ऐसा पहली बार है जब पीएम मोदी ने अपने पिता का जिक्र किया है। इसी ब्लॉग में पीएम मोदी ने एक अब्बास नाम के शख्स का जिक्र किया है, जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

जानिए पीएम मोदी का क्या था अब्बास के साथ रिश्ता

पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए ब्लॉग में उन्होंने बताया है कि उनका बचपन एक अब्बास नाम के मुस्लिम बच्चे के साथ बीता है। पीएम मोदी ने बताया है कि अब्बास उनके पिता के दोस्त का बेटा था। जो बचपन में उनके साथ एक ही घर में रहता था। पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा, ''मां हमेशा दूसरों को खुश देखकर खुश रहा करती हैं। घर में जगह भले कम हो लेकिन उनका दिल बहुत बड़ा है। हमारे घर से थोड़ी दूर पर एक गांव था जिसमें मेरे पिताजी के बहुत करीबी दोस्त रहा करते थे। उनका बेटा था अब्बास।''

'पिताजी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे...'

पीएम मोदी आगे लिखते हैं, ''दोस्त की असमय मृत्यु के बाद पिताजी अब्बास को हमारे घर ही ले आए थे। एक तरह से अब्बास हमारे घर में ही रहकर पढ़ा। हम सभी बच्चों की तरह मां अब्बास की भी बहुत देखभाल करती थीं। ईद पर मां, अब्बास के लिए उसकी पसंद के पकवान बनाती थीं। त्योहारों के समय आसपास के कुछ बच्चे हमारे यहां ही आकर खाना खाते थे। उन्हें भी मेरी मां के हाथ का बनाया खाना बहुत पसंद था।''

जब पीएम मोदी ने किया था अलीगढ़ के मुस्लिम मेहरबान का जिक्र. . 

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब पीएम मोदी किसी मुस्लिम शख्स के साथ जुड़ी अपनी यादों का जिक्र किया हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सिंतब 2021 में तालेवाले मुस्लिम मेहरबान की कहानी भी बताई थी। पीएम मोदी ने अपने बचपन की कहानी सुनाते हुए कहा था, ''ये बात तकरीबन 55-60 साल पुरानी होगी। अलीगढ़ से जो सेल्समैन होते थे, उसमें एक मुस्लिम मेहरबान भी थे। वे हर तीन महीने हमारे गांव में आते थे। मुझे आज भी याद है कि वह काली रंग की जैकेट पहनते थे और सेल्समैन के नाते दुकान में हमेशा अपना ताला रख जाते थे। फिर तीन महीने बाद आकर अपने पैसे ले जाते थे। गांव के अगल-बगल के व्यापारियों के पास जाते थे।''

पीएम मोदी ने कहा था- मेरे पिताजी से मुस्लिम मेहरबान की बड़ी अच्छी दोस्ती थी. .