खबर ज़रा हटके :- ये है दुनिया का पहला ‘क्वारंटीन’ सेंटर, जहां लोगों को किया जाता था आइसोलेट, 300 साल पहले हुआ था निर्माण…पढ़िए इस क्वारंटीन सेंटर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

खबर ज़रा हटके :- ये है दुनिया का पहला ‘क्वारंटीन’ सेंटर, जहां लोगों को किया जाता था आइसोलेट, 300 साल पहले हुआ था निर्माण…पढ़िए इस क्वारंटीन सेंटर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

 

नया भारत डेस्क :- दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में है. करोड़ों की संख्या में लोग इस वायरस के शिकार हुए हैं. दुनियाभर के हॉस्पिटल और क्वारंटीन सेंटर में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कई लोगों को घरों में ही क्वारंटीन करने की सलाह दी जा रही है. ताकि, यह महामारी ज्यादा ना फैल सके. लेकिन, आपको पता क्वारंटीन का इतिहास काफी पुराना है. तकरीबन 300 साल पहले दुनिया का सबसे पहला क्वारंटीन सेंटर क्रोएशिया में बनाया गया था. तो आइए जानते हैं इस क्वारंटीन सेंटर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…

 

जानकारी के मुताबिक, क्वारंटीन सेंटर का निर्माण सबसे पहले 17वीं सदी में Dubrovnik शहर में हुआ था. बताया जा रहा है कि इस इमारत का नाम Lazareti कॉम्प्लेक्स है. रिपोर्ट के अनुसार, इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण संक्रामक बीमारियों से पीड़ित लोगों को मेन आबादी से दूर रखने के लिए किया गया था. इन बीमारियों में प्लेग, हैजा और कुष्ठ शामिल थे. कहा जाता है कि Dubrovnik में अचानक कई प्रकार की महामारियां फैलने लगी थी. इसके बाद वहां के प्रशासन ने फैसला लिया कि एक ऐसा  क्वारंटीन सेंटर बनाया जाए, जहां संक्रिमतों को रखा जा सके और यह महामारी ज्यादा ना फैले.

 

इतने दिन क्वारंटीन रहते थे लोग’

 

रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे देशों के मरीजों को भी यहां रखा जाता था. तकरीबन 30 दिनों तक लोगों क्वारंटीन सेंटर में रखा जाता था. हालांकि, बाद में इस अवधि को 40 दिनो के लिए कर दिया गया. कहा ये भी जाता है कि इटैलियन में इसे ‘क्वारन्टीनो’ कहते हैं, जिससे ‘क्वारन्टीन’ शब्द की उत्पत्ति हुई. हालांकि, उसे अब टूरिस्ट स्पॉट बना दिया गया है. दूर-दूर से लोग इस इमारत को देखने के लिए आते हैं.