स्कूल में 4 बच्चों की हत्या: होटलों में सेक्स पार्टियां करती थी महिला... बेटे ने चार छात्रों को उतारा मौत के घाट... हाई प्रोफाइल मामले में नया मोड़....
Murder of 4 students Woman hold sex parties in hotels Son killed four people New twist in high profile case




4 Students Murder Case
America: अमेरिका में एक लड़के ने अपने स्कूल के चार छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी की मां को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. महिला का कई लोगों के साथ संबंध था और वह खुद 'सेक्स पार्टियां' ऑर्गनाइज करती थी. वे अक्सर एडल्ट फ्रेंड फाइंडर नामक ऐप पर अजनबियों को ढूंढते थे और काम के बाद एक होटल में उनके साथ "सेक्स पार्टियों" की व्यवस्था करते थे. महिला ने इस बात को खुद स्वीकार किया है कि वह ऐप के जरिए 'और लोगों' से भी मिलती थी.
हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है. हत्या के आरोपी लड़के की मां पर भी गैर-इरादतन हत्या का आरोप है और उसके खिलाफ सुनवाई चल रही है. अमेरिका में एथन क्रम्बली नाम के एक 17 वर्षीय छात्र ने मिशिगन के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में चार छात्रों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. किशोर हमलावर की 45 वर्षीय मां जेनिफर क्रम्बली पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे को 9 मिमी एसआईजी सॉयर हैंडगन खरीद कर दी थी और उनके बेटे ने इसका इस्तेमाल शूटिंग के लिए किया था.
जेम्स क्रम्बली और जेनिफर क्रम्बली का बेटा पहले से ही मिशिगन के ऑक्सफोर्ड हाई स्कूल में हुई गोलीबारी के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है, जिसमें 14 से 17 वर्ष की आयु के चार छात्रों की मौत हो गई थी. गवाही देते हुए जेनिफर के दोस्त ब्रायन मेलोचे ने कहा कि जब एथन ने स्कूल की शूटिंग को अंजाम दिया था तब दोनों के बीच अफेयर चल रहा था. जेनिफर और फायर फाइटर चीफ ब्रायन होटलों में सेक्स पार्टियां भी आयोजित करते थे.