मस्तूरी में 11 के,वी,के बिजली तार से खिलवाड़ करने वाले दो युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती आख़िर कब और क्यूँ ये खेल रहे अपनी जान से देखें वीडियो




बिलासपुर//कहते हैं बिजली पानी भूकंप के चपेट में आने वाले बहुत ही दर्द सहते हैं और इसका दर्द इतना होता है जिसको सह पाना भी मुश्किल होता है कई बार लोग जान बुच कर खिलवाड़ करते हैं और कई बार ये अनजाने में हो जाता हैं पर बिलासपुर जिले के मस्तूरी में एक ऐसा ही लापरवाही वाला मामला सामने आया हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया मे तेजी से वाईरल हो रहा हैं वीडियो में दो लड़के घर के सामने से गुज़रे 11के.वी.के तार के साथ खेल रहें हैं जिसमें दोनों ही लड़के गंभीर अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए हैं बताया जाता हैं कि दोनों वीडियो अलग अलग डेट की हैं एक वीडियो 28,04,24 की हैं वहीं दूसरा वीडियो 04,04,24 की बताई जा रही हैं दोनों ही वीडियो में 11 हज़ार वोल्ट की तार के ऊपर लगे प्लास्टिक पाईप को लड़के पकड़ने की कोशिश करते हैं और बिजली की चपेट में आकार घायल हो जाते हैं दोनों ही वीडियो में लड़के अपने साथी के साथ नजर आ रहे हैं जब दोनों ही लड़के बिजली के चपेट में आते हैं तो साथी वहा से भागते नजर आते हैं हालांकि बाद में इन्हीं के सहयोग से इनको हॉस्पिटल ले जाया जाता हैं ये पूरी घटना मस्तूरी बाजार के पास की बताई जा रही हैं बिजली से किसी को भी ऐसी खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए ये जानलेवा भी हो सकता हैं !
यहां देखें वीडियो
https://youtu.be/Omlp0_ux2Ko?si=XNkb-7qtn6OSKRLD