CG- कांग्रेस नेत्री पर गंभीर आरोप: देहव्यापार के दलदल में धकेलने का आरोप... पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग... महिला अध्यक्ष ने आरोपो को बताया निराधार......

Serious allegations on Women Congress leader woman president told allegations as baseless

CG- कांग्रेस नेत्री पर गंभीर आरोप: देहव्यापार के दलदल में धकेलने का आरोप... पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग... महिला अध्यक्ष ने आरोपो को बताया निराधार......
CG- कांग्रेस नेत्री पर गंभीर आरोप: देहव्यापार के दलदल में धकेलने का आरोप... पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग... महिला अध्यक्ष ने आरोपो को बताया निराधार......

नयाभारत डेस्क। एक महिला ने रायगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया हैं . महिला ने SP से इस मामले की लिखित शिकायत की है . रायगढ़ जिला की महिला कांग्रेस अध्यक्ष पर देहव्यापार के दलदल में ढकेलने जैसे आरोप लगाए जाने से सनसनी फैल गई है . पीड़ित महिला ने कार्रवाई की मांग की हैं . पीड़ित महिला ने आरोप लगाया हैं कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान ने अपने देवर के साथ महिला की फोटों खीच ली थी . इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर उस पर दबाव बनाया गया . 

महिला ने जब रानी चौहान की बात मानने से इंकार करने पर फोटो उसके पति और ससुराल वालों को शेयर कर दिया . पीड़ित महिला ने एसपी सदानंद कुमार से मुलाकात कर कांग्रेस नेत्री पर देहव्यापार में ढकेलने का गंभीर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की हैं . महिला का आरोप हैं कि फोटो सामने आने के बाद अब उसका पति उसे तलाक देने की बात कह रहा हैं . वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने भी एसपी से मुलाकात कर खुद को निर्दोष बताते हुए शिकायत को फर्जी बताया हैं . 

Pics-Art-02-06-04-23-43

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच की बात कह रही हैं . महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान ने भी एसपी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा गया . महिला नेत्री ने इस पूरे मामले को फर्जी बताते हुए उल्टे महिला का उसके देवर के साथ अवैध संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया हैं . कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रानी चौहान ने महिला के सारे आरोपो को निराधार बताया हैं . पुलिस मामले की जांच कर रही है .