VIDEO- 600 से ज्यादा लोगों की मौत: कई देशों में भीषण भूकंप... सैकड़ों इमारतें जमींदोज... हजारों लोग घायल... देखें भयंकर तबाही वीडियो में.....

More than 600 people died Turkey Syria Earthquake Hundreds of buildings destroyed

VIDEO- 600 से ज्यादा लोगों की मौत: कई देशों में भीषण भूकंप... सैकड़ों इमारतें जमींदोज... हजारों लोग घायल... देखें भयंकर तबाही वीडियो में.....
VIDEO- 600 से ज्यादा लोगों की मौत: कई देशों में भीषण भूकंप... सैकड़ों इमारतें जमींदोज... हजारों लोग घायल... देखें भयंकर तबाही वीडियो में.....

Turkey Syria Earthquake: मिडिल ईस्ट के चार देश तुर्किये (पुराना नाम तुर्की), सीरिया, लेबनान और इजराइल में शक्तिशाली भूंकप ने भयंकर तबाही मचाई . भूकंप इतना विनाशकारी था कि इसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई . मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है . कई इमारतें भी मलबे में तब्दील हो गई . भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर स्केल मापी गई है . जिस वक्त भूंकप आया उस वक्त लोग अपने घरों में सो रहे थे .

भूकंप की वजह से सोते समय सैकड़ों लोगों की मौत हो गई . भूंकप कितना जोरदार था इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि झटके साइप्रस और मिस्र तक महसूस किए गए . सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है . तुर्किये में अब तक 284 लोगों की जान चली गई है और 2,300 लोगों के घायल होने की खबर है . सीरिया में 245 लोग मारे गए और 639 जख्मी हैं . भूकंप का एपिसेंटर तुर्किये का गाजियांटेप शहर था.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तुर्कीये में आए भूकंप में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी . उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की संवेदनाएं तुर्किये के साथ हैं . भारत सरकार मदद के लिए राहत सामग्री के साथ NDRF और मेडिकल टीमों के खोज और बचाव दलों को तुर्की भेज रही है . तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है . भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे .