Health: Watermelon के 25 फायदे.... गर्मियों में इन बीमारियों से बचाता है तरबूज.... तरबूज तो सभी खाते हैं, लेकिन इतने सारे फायदों के बारे में आप भी नहीं जानते होंगे... जानें खाने का सही वक्त और जबरदस्त फायदे.....
Health Benefits of watermelon protects diseases summer right time eat tremendous benefits




Health, Benefits Of Watermelon
गर्मी में तरबूज काफी मिलता है. इस फल में सबसे ज्यादा पानी होता है. भीषण गर्मी के मौसम में इस फल के सेवन से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. तरबूज में मौजूद पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें पानी के साथ ही फाइबर, आयरन, कई तरह के विटामिंस, मैग्नीशियम, पोटैशियम, लाइकोपीन आदि मौजूद होते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को तरबूज (Tarbuj) खाने से कई स्वास्थ्य लाभ (Benefits of Watermelon) होते हैं. सिर्फ गर्मी दूर करने नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के हिसाब से तरबूज या वाटरमेलन काफी महत्वपूर्ण है. (Health Benefits of watermelon)
खासकर जब व्रत हों, तब तो जरूर खाना चाहिए. एनर्जी भी मिलेगी और दिनभर एक्टिव भी रह पाएंगे. दिल यानी हार्ट के लिए तरबूज के फायदे बहुत हैं. शोध के अनुसार, रोजाना तरबूज खाने या इसका जूस पीने से खराब कोलेस्ट्रॉल के संचय को रोका जा सकता है. तरबूज में साइट्रलाइन पाया जाता है, जो धमनियों में प्लाक जमने की समस्या पर लाभकारी प्रभाव डाल सकता है. पाचन क्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए तरबूज आपकी मदद कर सकता है. तरबूज में पानी की अधिकता होती है और पानी भोजन पचाने में सबसे अहम तत्व माना जाता है.(Health Benefits of watermelon)
इसके अलावा, इसमें फाइबर भी पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के साथ-साथ कब्ज, डायरिया व गैस जैसी समस्याओं से निजात दिलाने का काम करता है. वजन घटाने के लिए भी तरबूज के फायदे बहुत हैं. जो लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं, वो अपने दैनिक आहार में तरबूज को शामिल कर सकते हैं. विटामिन-सी से भरपूर होने के कारण तरबूज शरीर की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है. (Health Benefits of watermelon)
त्वचा के लिए-
त्वचा के लिए भी तरबूज के फायदे बहुत हैं. इसमें पानी की अधिकता होती है, इसलिए यह त्वचा के सूखेपन को दूर कर स्कीन को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करने का काम करता है. (Health Benefits of watermelon)
बालों के लिए-
बालों के लिए भी तरबूज खाने के फायदे बहुत हैं. तरबूज विटामिन-सी से समृद्ध होता है, जो शरीर को गैर-हीम आयरन का उपयोग करने में मदद करता है. गैर-हीम आयरन स्वस्थ बालों को बढ़ावा देता है. (Health Benefits of watermelon)
यौन क्षमता-
तरबूज के फायदे यहीं समाप्त नहीं होते. एक रिपार्ट के अनुसार तरबूज में मौजूद साइट्रलाइन यौन संबंध के लिए फायदेमंद हो सकता है. साइट्रलाइन वो खास तत्व है, जो इरेक्टाइल डिसफंक्शन (यौन रोग) को सुधारने का काम करता है. (Health Benefits of watermelon)
कब्ज के लिए तरबूज-
पाचन तंत्र खराब होने पर कब्ज हो सकती है, जिसमें व्यक्ति का मल सख्त हो जाता है और मल त्याग में कठिनाई आती है. तरबूज में जल और फाइबर जैसे पोषक तत्वों की अधिकता होती है, इसलिए यह कब्ज की समस्या से निजात दिला सकते हैं. (Health Benefits of watermelon)
एनीमिया के लिए-
अगर शरीर को पर्याप्त आयरन न मिले तो एनीमिया की समस्या हो सकती है. वहीं, विटामिन सी और फोलिक एसिड के साथ आयरन मौजूद होता है, जो एनीमिया से बचाव के लिए उपयोगी हो सकता है. ऐसे में खून की कमी से बचाव के लिए तरबूज को डाइट में जरूर शामिल करें.
तनाव से मुक्ति-
तनाव से मुक्ति पाने की लिए भी तरबूज का सेवन किया जा सकता है. तरबूज विटामिन-सी से समृद्ध होता है, जो एंटीस्ट्रेस के रूप में जाना जाता है. विटामिन-सी एक प्रसिद्ध एंटीऑक्सीडेंट है, जो चिंता, तनाव, अवसाद व थकान को दूर करने और मनोदशा को ठीक करने का काम करता है.(Health Benefits of watermelon)
दमा के लिए-
यहां फिर से तरबूज में मौजूद लाइकोपीन का लाभ देखा जा सकता है. यह एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट है, जो अस्थमा के मरीजों के लिए कारगर साबित हो सकता है.(Health Benefits of watermelon)
रक्तचाप नियंत्रण-
तरबूज साइट्रलाइन नामक एमिनो एसिड से समृद्ध होता है, जो रक्तचाप के लिए फायदेमंद हो सकता है. फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के अनुसार, साइट्रलाइन ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक हो सकता है. तरबूज पोटैशियम का भी अच्छा स्रोत है, जिसे उच्च रक्तचाप को कम करने के लिए जाना जाता है.(Health Benefits of watermelon)
आंखों के लिए-
आंखों के लिए भी तरबूज के लाभ बहुत हैं. तरबूज विटामिन-ए का अच्छा स्रोत है, जो आंख के रेटिना में पिगमेंट का उत्पादन करने में मदद करता है. इससे उम्र से संबंधित नजर के धुंधलेपन को दूर करने में मदद मिल सकती है. (Health Benefits of watermelon)
मधुमेह-
तरबूज कोलेस्ट्रॉल से मुक्त होता है, इसलिए यह टाइप-2 डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है.हालांकि, ध्यान रहे कि तरबूज के पोषक तत्वों के लिए इसे डायबिटीज डाइट में शामिल करते वक्त इसकी मात्रा का ध्यान रखें. बेहतर है इस बारे में डॉक्टरी परामर्श लिया जाए. (Health Benefits of watermelon)
हीट स्ट्रोक-
तरबूज में पानी की मात्रा अधिक होती है, इसलिए यह शरीर को निर्जलीकरण से बचाने का काम करता है. साथ ही तरबूज हाइपरथर्मिया जैसी स्थिति से भी बचा सकता है.
रखता है हाइड्रेट-
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है, यानी आपके शरीर में जल पर्याप्त मात्रा में होना चाहिए. और आप तो जानते हैं कि तरबूज कितना बड़ा स्रोत है.(Health Benefits of watermelon)
कैंसर-
तरबूज में लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है, जो कैंसर से बचाव कर सकता है. लाइकोपीन की वजह से तरबूज को लाल रंग प्राप्त होता है. यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, इसलिए यह शरीर में कैंसर को पनपने से रोक सकता है. (Health Benefits of watermelon)
मांसपेशियों में दर्द-
मांसपेशियों में होने वाले दर्द के लिए भी तरबूज फायदा पहुंचा सकता है. यह खास फल इलेक्ट्रोलाइट्स और अमीनो एसिड साइट्रलाइन से समृद्ध होता है, कसरत के बाद गले की मांसपेशियों में होने वाले दर्द को शांत कर सकता है. (Health Benefits of watermelon)
हड्डी स्वास्थ्य-
हड्डी स्वास्थ्य के लिए भी तरबूज के फायदे बहुत हैं. तरबूज विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो हड्डियों के लिए फायदेमंद माना जाता है. (Health Benefits of watermelon)
मसूड़ों के लिए-
ओरल हेल्थ के लिए भी तरबूज का सेवन किया जा सकता है. तरबूज विटामिन-सी से समृद्ध होता है और विटामिन-सी दांतों और मसूड़ों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.. (Health Benefits of watermelon)
कोशिकाओं की क्षति-
जैसा कि हमने पहले बताया कि तरबूज लाइकोपीन से समृद्ध होता है और लाइकोपीन वो खास तत्व है, जो फ्री रेडिकल के कारण हृदय रोग से जुड़ी कोशिकाओं की क्षति को रोकने का काम कर सकता है.. (Health Benefits of watermelon)
गर्भावस्था के दौरान-
तरबूज फोलिक एसिड, कैल्शियम, विटामिन-ए और आयरन जैसे पोषक तत्वों से समृद्ध होता है, जिनकी आवश्यकता गर्भावस्था के दौरान ज्यादा होती है.. (Health Benefits of watermelon)
जलन-सूजन की स्थिति में-
तरबूज में मौजूद लाइकोपीन एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से समृद्ध होता है, जो जलन और सूजन जैसी स्थिति में फायदा पहुंचा सकता है.. (Health Benefits of watermelon)
शरीर में ऊर्जा के लिए-
शरीर में ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने के लिए तरबूज का नियमित सेवन कर सकते हैं. तरबूज विटामिन-बी का अच्छा स्रोत है, जो शरीर में ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने का काम करता है. तरबूज जरूरी विटामिन, जैसे बी6 से समृद्ध होता है, जो ऊर्जा के अच्छे स्रोत माने जाते हैं.(Health Benefits of watermelon)