Imran Khan Address to Nationa : पाकिस्तान सांसदों की खरीद-फरोख्त से लेकर भारत की तारिफ तक, पढ़िये इमरान खान की पुरा भाषण.
Imran Khan Address to Nation: From the..




NBL, 09/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. PM Imran Khan Address to Nation: From the horse-trading of Pakistan MPs to the praise of India, read Imran Khan's full speech.
Imran Khan Address: देश के नाम संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि देश में लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है. मैंने एक अजीम मुल्क का सपना देखा था, पढ़े विस्तार से...।
Imran Khan Address to Nationa Full Speech:-
अपना दांव उल्टा पड़ने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश को संबोधित किया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के नाम संबोधन में कहा है कि मेरे पाकिस्तानियों तकरीबन 26 साल पहले मैंने अपनी पार्टी शुरू की. तब से मैंने कभी पार्टी के सिद्धांत नहीं बदले. मैंने सिर्फ 3 सिद्धांतों पर पार्टी बनाई थी. इमरान खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मायूसी हुई. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसदों की खरीद-फरोख्त हो रही है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में साजिश के आरोपों की जांच की बात होनी चाहिए.
इमरान खान ने कहा कि कोई बिक रहा है, कोई खरीद रहा है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किस तरफ पाकिस्तान जा रहा है? भेड़-बकरियों की तरह सियासतदां खरीदे जा रहे हैं. पाकिस्तान के लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है. मैं एक पाकिस्तानी होने के नाते ये बातें कह रहा हूं. मैंने एक अजीम मुल्क का सपना देखा था. मुझे ये सब चीजें देखकर दुख होता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुझे ठेस पहुंची है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने विदेशी साजिश की बात क्यों नहीं की. उस साजिश वाली चिट्ठी की बात क्यों नहीं हुई.
22 करोड़ लोगों को इमरान की दुहाई..
इमरान खान ने कहा कि सीक्रेट कोड की वजह से साजिश की चिट्ठी जनता के सामने नहीं रख सकता. उन्होंने बताया कि चिट्ठी में लिखा गया था कि इमरान खान को माफ नहीं कर सकते हैं. इमरान खान ने कहा कि हम 22 करोड़ लोग हैं. 22 करोड़ लोगों को कोई हुक्म दे रहा है कि अगर आपका प्रधानमंत्री बच जाता है तो आपको इसका अंजाम भुगतना होगा. मेरे पाकिस्तानियों हमने इस तरह ही जिंदगी गुजारनी है तो हम अपने आपसे सवाल पूछें कि हम आजाद क्यों हुए थे? हम आजादी का जश्न क्यों मनाते हैं? इमरान खान ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि मीडिया भी इन सब चीजों को सपोर्ट कर रही है. इमरान खान ने कहा कि कुछ महीनों पहले अमेरिका के डिप्लोमेट हमारे लोगों से मिल रहे थे. इमरान खान ने कहा कि मैं कोई अमेरिका विरोधी नहीं हूं, लेकिन साजिश के खिलाफ हूं.
जिंदा कौमें साजिश के खिलाफ खड़ी होती हैं..
इमरान खान ने कहा कि हमें ये फैसला करना है कि हम क्या चाहते हैं? क्या एक आजाद कौम बनना चाहते हैं या फिर दूसरा जो कहे उसे सुनना चाहते हैं? इमरान खान ने कहा कि जिंदा कौमें साजिशों के खिलाफ खड़ी होती हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रची. हमारे राजदूत ने अमेरिकी राजदूत से बात की थी. इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ को सभी बातों की जानकारी थी.
भारत की तारीफ में ये बोले इमरान..
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हिंदुस्तान की तारीफ करते हुए कहा कि भारत एक खुद्दार मुल्क है. किसी सुपरपावर की हिम्मत नहीं है कि भारत के खिलाफ साजिश करे. उन्होंने कहा कि हमारी विदेश नीति आजाद होनी चाहिए. हमारी विदेश नीति भारत जैसी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के खिलाफ किसी भी दूसरे देश की की हिम्मत नहीं कि वो उसके खिलाफ कुछ भी कह सके. भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता.
इसलिए हमारी इज्जत नहीं होती..
इमरान खान ने कहा कि हमें कोशिश करनी है कि अपने लोगों को गुर्बत से कैसे निकालें. इमरान खान ने कहा कि हम पैसे लेते हैं इसलिए हमारी इज्जत नहीं होती. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को डॉलर का लालच है. अब फैसला कौम को करना है कि वो अपनी जम्हूरियत की हिफाजत करे. इमरान खान ने कहा कि मैं अपने युवाओं से कहता हूं कि मैं इस इम्पोर्ट की गई सरकार के साथ नहीं जाऊंगा. मैं अपनी कौम के लिए निकलूंगा. मैं पब्लिक के साथ ही सियासत में आया हूं, उसके साथ ही मुझे जाना है. मैं देश के साथ खड़ा रहूंगा. मैं तो चाहता हूं कि दोबारा चुनाव कराए जाएं. सब एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते रहे हैं. ये सब इसलिए इकट्ठे हो रहे हैं कि बस एक बार पावर मिल जाए.
इमरान खान ने किया प्रदर्शन का एलान. .
इमरान ने कहा कि इन लोगों ने कभी भी कैप्टन न्यूट्रल अम्पायर के साथ मैच नहीं खेला. मैं ईवीएम लेकर आया हूं, ये ईवीएम को खत्म करेंगे. क्यों ये लोगों को वोटिंग का अधिकार नहीं देना चाहते हैं. एनआरओ के लिए विपक्ष एकजुट हुआ. अगर ये लोकतंत्र के समर्थक हैं तो चुनावों की घोषणा करें. मैं अपनी कॉम को आखिर में कहना चाहता हूं कि मैं तो स्ट्रगल के लिए तैयार हूं. मैं कौम को कहना चाहता हूं कि रविवार को सबको ईशा के बाद निकलना है और विरोध करना है. आपको जिंदा कौम की तरह खुद को साबित करना है. आपको अपनी आजादी की हिफाजत करनी है. आपको इस ड्रामे को टेस्ट करना है. ये आपका फर्ज है. इससे जिंदा कौम का देश को पता चलता है. ये तारीख किसी को माफ नहीं करती हैं.