22 लोगों की मौत : नाइट क्लब में पार्टी करने गए 22 युवाओं की मौत… मारे गए लोगों की उम्र 18 से 20 साल के बीच…हादसा या कुछ और ;जाँच में जुटी पुलिस…

southAfrica news 22 youths who went to party in nightclub died

22 लोगों की मौत : नाइट क्लब में पार्टी करने गए 22 युवाओं की मौत… मारे गए लोगों की उम्र 18 से 20 साल के बीच…हादसा या कुछ और ;जाँच में जुटी पुलिस…
22 लोगों की मौत : नाइट क्लब में पार्टी करने गए 22 युवाओं की मौत… मारे गए लोगों की उम्र 18 से 20 साल के बीच…हादसा या कुछ और ;जाँच में जुटी पुलिस…

southAfrica news 22 youths who went to party in nightclub died

दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी लंदन शहर के एन्योबेनी टैवर्न में रविवार को एक नाइट क्लब में 22 लोग मृत पाए गए। रहस्मयी परिस्थितियों में इन लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें 22 लोगों के मारे जाने के बारे में जानकारी मिली थी, जो पूर्वी लंदन में स्थित सीनरी पार्क में एक स्थानीय क्लब में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। मारे गए लोगों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है। ये स्वाभाविक मौत है या हादसा अभी इसके कारणों की जानकारी नहीं दी जा सकती। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही मौत के कारणों की सटीक जानकारी दी जा सकेगी।(southAfrica news 22 youths who went to party in nightclub died)

भगदड़ से किया इनकार

स्थानीय पुलिस ने मौके पर भगदड़ मचने की अफवाह से इनकर किया। पूर्वी केप प्रांतीय समुदाय और सुरक्षा विभाग के अधिकारी उनती बिनकोस ने कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि यह भगदड़ है क्योंकि मृतकों के शव पर खुले घाव दिखाई नहीं दे रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उससे ही स्पष्ट हो पाएगा कि इनकी मौत कैसे हुई।(southAfrica news 22 youths who went to party in nightclub died)