OMG: लेबर पेन होने पर खुद साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचीं यह सांसद, एक घंटे में हो गई डिलीवरी….बच्चे को दिया जन्म...लोग कर रहे सांसद की हिम्मत को सलाम……

OMG: लेबर पेन होने पर खुद साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंचीं यह सांसद, एक घंटे में हो गई डिलीवरी….बच्चे को दिया जन्म...लोग कर रहे सांसद की हिम्मत को सलाम……

नईदिल्ली 30 नवंबर 2021 I जब किसी महिला की डिलीवरी होने वाली होती है तो उसे बहुत ही असहनीय दर्द (Labour Pain) होता है. उस समय महिला को सिर्फ आराम की जरूरत होती है. लेकिन आज हम आपको जो खबर बताने जा रहे हैं, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, न्यूजीलैंड की एक महिला सांसद को जब लेबर पेन हुआ तो वह खुद साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंच गईं. इन तस्वीरों में प्रेग्नेंट जूली ऐनी जेंटर को साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है। साथ ही, बाद की तस्वीरों में वह अस्पताल के बेड पर डिलीवरी के बाद अपने बेबी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही हैं और लोग उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं।

बच्चे को लेकर बैठक में आई थीं पीएम करीब 50 लाख की आबादी वाले न्यूजीलैंड को कई वजहों से दुनिया के बाकी देशों से बेहतर माना जाता है. यहां के नेता जमीन से जुड़े हैं, उन्हें कभी खास ट्रीटमेंट लेते नहीं देखा गया. प्रधानमंत्री जेसिंडा ऑर्डन (Jacinda Ardern) ने भी ऑफिस संभालने के दौरान मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) लिया था. वह संयुक्त राष्ट्र में एक बैठक के दौरान अपने तीन महीने के बच्चे को साथ लेकर आई थीं. क्योंकि उस समय बच्चे को स्तनपान कराना पड़ रहा था. उनकी इस दौरान की तस्वीर दुनियाभर में वायरल हुई थी. जूली एनी गेंटर का कहना है कि उनकी सेहत बिलकुल सही थी और उन्हें अचानक अस्पताल जाना पड़ गया. वह अपनी पोस्ट में बताती हैं कि जब वह 2 बजे के करीब अस्पताल के लिए निकलीं, तो तबीयत ज्यादा खराब नहीं थी (Julie Anne Genter). लेकिन अगले 2-3 मिनट में स्थिति बिगड़ने लगी. उनका कहना है कि वह 10 मिनट के बाद अस्पताल पहुंची, तब अचानक से लेबर पेन बढ़ गया. हालांकि अब सबकुछ ठीक है. उनके पति उनके साथ हैं. बच्चा भी बिलकुल स्वस्थ है.

सांसद जूली ऐनी जेंटर ने लिखा कि आज सुबह तीन बजे हमारे परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत हुआ। मैंने अपना लेबर पेन साइकिल पर तो कभी नहीं सोचा था, लेकिन ऐसा ही हुआ है। हम जब अस्पताल के लिए निकले तो उतनी दिक्कत नहीं थी लेकिन अस्पताल की दूरी को पार करने में हमें दस मिनट लग गए और अब हमारे पास एक प्यारा स्वस्थ बच्चा है जो अपने पिता की गोद में सो रहा है। हालांकि उन्होंने अस्पताल की टीम का भी धन्यवाद देते हुए लिखा कि अस्पताल पहुंचने के बाद एक बेहतरीन टीम मिली जिसके चलते डिलीवरी जल्दी हो सकी। सांसद जूली ऐनी जेंटर की यह कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जूली के इस पोस्ट पर लोगों को जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं।