CG:साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने दिया पद से त्याग पत्र..बेमेतरा जिले में पहला समिति अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

CG:साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने दिया पद से त्याग पत्र..बेमेतरा जिले में पहला समिति अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
CG:साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने दिया पद से त्याग पत्र..बेमेतरा जिले में पहला समिति अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

CG:साजा समिति अध्यक्ष कृष्णा राठी ने दिया पद से त्याग पत्र..बेमेतरा जिले में पहला समिति अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा


बेमेतरा:साजा :प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ पूर्वर्ती सरकार द्वारा किए गए नियुक्तियों से त्याग पत्र देने का सिलसिला शुरू हो गया है इसी कड़ी में सेवा सहकारी समिति मर्यादित साजा के नियुक्त प्राधिकृत कृष्ण कुमार राठी ने आज उप पंजीयक सहकारी समिति बेमेतरा के नाम प्रभारी समिति प्रबंधक दीपक सोनी को समिति कार्यालय पहुंच अपना त्याग पत्र सौपा इस दौरान कृष्ण कुमार राठी ने कहा सेवा सहकारी समिति साजा 16 साल से मेरे लिए एक मंदिर के तुल्य रहा और मेरे अन्नदाता किसान मेरे भगवान किसानों ने जो विश्वाश प्रेम मुझ पर जता मुझे सेवा का अवसर दिया वह यादगार सफर और कार्य रहा इस दौरान मेरे द्वारा यथा संभव यही प्रयास रहा की समिति विकास की दिशा में अग्रसर हो किसानों को हर संभव सुविधा और सेवा का बेहतर लाभ मिले उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ समस्या ना होने पाए और में बहुत गर्व के साथ कहता हु की पूरे राज्य में साजा समिति ने जो विकास का सफर तय किया और जो सेवा सुविधा अपने अन्नदाता किसानों को दिया ऐसा किसी अन्य स्थान पर नही है वही हमारे अन्नदाता किसानों भी अत्यंत सरल और सहयोगी है उनका भरपूर सहयोग समर्थन हमेशा हमे मिला मुझे किसानों की सेवा करने और उनका ध्यान रखने के लिए हमारे आदरणीय नेता रविंद्र चौबे जी का निर्देश था और उनका भरपूर आशीर्वाद मेरे तथा समिति के ऊपर हमेशा रहा है सेवा कभी पद और कुर्सी का मोहताज नही होता में अपने किसानों की सेवा के लिए हर पल साथ खड़ा रहूंगा जब जहा मेरी जरूरत होगी में किसानों के लिए उपलब्ध हु समिति और किसान विकास में सदा अग्रणी रहकर आगे भी अपने सेवा के कार्य को बदस्तूर जारी रखूंगा। बीते 16 साल के शानदार उपलब्धि भरे सफर में मुझे मेरे समिति के अधिकारी कर्मचारियों किसान साथियों का बेहतर सहयोग प्रेम स्नेह मिला जिसके लिए में उन सबका हृदय से आभारी रहूंगा।