शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि...




शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को पुण्यतिथि पर किया गया याद..
जगदलपुर : आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी'शहर'द्वारा संभाग मुख्यालय राजीव भवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। उनके चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल जी भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे पहले गृहमंत्री और उप-प्रधानमंत्री बने। बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे पटेल जी बको सत्याग्रह की सफलता पर वहां की महिलाओं ने सरदार की उपाधि दी थी। आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए पटेल जी को भारत का बिस्मार्क और लौहपुरुष भी कहा जाता है।स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल जी का सबसे पहला और बड़ा योगदान खेड़ा संघर्ष में हुआ।
पुण्यतिथि के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा,नरेंद्र तिवारी,अब्दुल रशीद,आर के गिरी,छबिलाल तिवारी,रविशंकर तिवारी,ज़ाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी,अभिषेक नायडू,नीलम कश्यप,धनुर्जय दास,घनश्याम,हरदास बघेल,अंशुल,कुणाल पटेल,हर्षल पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।