CG:आंध्रप्रदेश राज्य द्वारा मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग पर व्याख्यान के लिए छत्तीसगढ़ बेमेतरा जिले में पदस्थ शिक्षिका विधि तिवारी को मिला था आमंत्रण ...11से 12दिसंबर को मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग पर दिये व्याख्यान

संजू जैन.जिला संवाददाता
nayabharat .live7000885784
बेमेतरा :आंध्रप्रदेश राज्य के शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगरीकला में पदस्थ शिक्षिका विधि तिवारी को मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग पर व्याख्यान देने हेतु आमंत्रित किये थे यह कार्यक्रम आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में आगामी 11 एवं 12 दिसंबर को आयोजित किया गया इससे पहले भी शिक्षिका विधि तिवारी को उत्तराखंड राज्य ने भी मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग देने के लिये आमंत्रित किया था। शिक्षिका विधि तिवारी ने बताया कि उनकी इच्छा और प्रयास है कि मिडब्रेन एक्टिवेशन ट्रेनिंग को छत्तीसगढ़ राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाये, जिससे कि विद्यार्थियों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास हो, उनकी स्मरण शक्ति में इज़ाफा हो और यह ट्रेनिंग सभी विद्यार्थियो को निःशुल्क उपलब्ध हो सके। शिक्षिका विधि तिवारी की इस ट्रेनिंग को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह जी एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत जी ने भी सराहा था एवं आने वाले समय में इस हेतु आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया है।

