Flight Viral News : 4 साल के बच्चे ने फ्लाइट में दिखाया पना भक्तिमय अंदाज, नज़ारा देख, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग...
Flight Viral News: 4 year old child showed his devotional style in the flight, seeing the sight, people are not tired of praising... Flight Viral News : 4 साल के बच्चे ने फ्लाइट में दिखाया पना भक्तिमय अंदाज, नज़ारा देख, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग...




Flight Viral News :
नया भारत डेस्क : संस्कार ही है जो हमें एक सभ्य नागरिक बनाता है. हम लोगों को सम्मान करना सिखाता है. वायरल हो रहे वीडियो में एक चार साल का बच्चा फ्लाइट में बैठे लोगों से खास अपील करते नजर आ रहा है. वीडियो को देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से एक एयर होस्टेस लोगों का स्वागत कर रही होती है. (Flight Viral News)
फ्लाइट में आने वाले सभी पैसिंजर्स का स्वागत कर उन्हें हाय और हेल्लो कहते नजर आती है, तभी फ्लाइट में एक 4 साल का छोटा बच्चा एयर होस्टेस के सामने आता है जिसे देख एयर होस्टेस उसका स्वागत करती है तभी बच्चा कहता है हाय हेलो छोड़ों इसकी जगह हरे कृष्णा बोलने की अपील करता है. जो कोई भी वीडियो देख रहा है वो बस बच्चे की तारीफ करने में लगा है. (Flight Viral News)
यहां देखें पूरा वीडियो-