सिहावा विधायक डाँ. लक्ष्मी ध्रुव को जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजन...क्षेत्रिय विधायक को साल श्रीफल भेंटकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं...

सिहावा विधायक डाँ. लक्ष्मी ध्रुव को जन्मदिवस की बधाई देने पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजन...क्षेत्रिय विधायक को साल श्रीफल भेंटकर उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं...

 

धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के राज्य मंत्री के दर्जा से सुशोभित मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाँ लक्ष्मी ध्रुव को सोमवार के दिन उनकी अवतरण दिवस के अवसर पर तहसील सर्व आदिवासी समाज नगरी के पदाधिकारियों के साथ समाजिकजनों ने नगरी स्थित उनके निवास पहुँचकर साल श्रीफल गुलदस्ता भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के तहसील अध्यक्ष उमेशसिंह देव,गोड़़वाना समाज तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,ध्रुव गोंड़ समाज तहसील अध्यक्ष छेदप्रसाद,संरक्षक कुंदन सिंह साक्षी,कौशिल,हल्बा समाज प्रमुख देवेश सूर्यवंशी,ह्दयनाग,अजजा शासकीय सेवक संघ तह.अध्यक्ष सुरेश ध्रुव,युवा प्रभाग जिला अध्यक्,प्रमोद कुंजाम,जिला सलाहकार हरख मंडावी,नेमीचंद देव,स्कंद ध्रुव,शत्रुघन साक्षी,नरेश छेदैय्या,सोनाराम नेताम,संतकुमार नेताम,शंकरलाल नेताम,सोमनाथ नेताम,देवव्रत मरकाम, जयसिंह सोरी,रामसिंह सामरत,कृष्णा भास्कर, अमोलसिंह ध्रुव,परसादी राम,भगवान सिंह मरकाम, मंथनसिंह नेताम,राजू कावड़े,फूलसिंह सोरी, भावंत ध्रुव, डिकेश चिण्डा, हेमलाल कुंजाम,कृपाराम मरकाम,एम.के.बोर्झा, शेषकुमार सोम सहित सर्व आदिवासी समाज के तहसील मुखिया जनों ने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डाँ. ध्रुव का आत्मीय शुभकामनाएं दी।