बेमेतरा कंतेली में भक्त गुहा निषादराज की जयंती मनाया # Nayabharat.live गया

बेमेतरा कंतेली में भक्त गुहा निषादराज की जयंती मनाया # Nayabharat.live गया

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिला निषाद समाज ने जिला मुख्यालय कंतेली में भक्त गुहा निषादराज भगवान श्री रामचंद्र के सखा का जयंती संपन्न जिला निषाद समाज के पदाधिकारियों ने संक्षिप्त रूप से भक्त गुहा निषादराज की जयंती मनाया समाज के महासचिव श्री बोधी राम निषाद जी मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने कोरोना काल को देखते हुए  पदाधिकारी मिलकर सांकेतिक जयंती मनाया वही बेमेतरा जिला निषाद समाज के अध्यक्ष श्री दिलीप निषाद जी ने कहां की आज हमारा समाज विकास की ओर आयाम बढ़ रहा है समाज को संगठित कर समाज के लोगों को आर्थिक स्वास्थ्य शिक्षा एवं राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाना हमारे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है जिसके लिए समाज के सभी लोगों को हम सभी मिलकर आगे बढ़ाने के लिए आगे आ रहे हैं भक्त गुहा निषादराज की जयंती जिला स्तर पर भव्य रूप से हर साल मनाया जाता है किंतु कोरोना काल को देखते हुए संक्षिप्त मनाया गया आने वाले समय में कोरोना का प्रकोप खत्म होता है तो हम भव्य रुप से मनाएंगे चुकी भगवान श्री रामचंद्र के सखा गुहा निषाद राज के जयंती पूरे छत्तीसगढ़ निषाद समाज मना रहा है
कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव श्री बोधीराम निषाद बेमेतरा जिला अध्यक्ष दिलीप निषाद पूर्व अध्यक्ष रामावतार निषाद, टीकू राम निषाद, जिला निषाद समाज उपाध्यक्ष श्री कमलेश निषाद ,शिव कुमार निषाद मीडिया प्रभारी मनोज कुमार सचिव नरेंद्र , कोषाध्यक्ष कंसराम सह सचिव केजहा राम निषाद कार्यकारिणी सदस्य बाबूराम, दुखम, ज्ञान प्रसाद बुधारू  निषाद उपस्थित रहे