उच्च न्यायालय ने किया मीना बाजार जनहित याचिका को सुनवाई हेतु सूचीबध्द, छत्तीसगढ़ शासन नगर निगम सीएमओ ,मेला संचालक को नोटिस जारी...




उच्च न्यायालय ने किया मीना बाजार जनहित याचिका को सुनवाई हेतु सूचीबध्द, छत्तीसगढ़ शासन नगर निगम सीएमओ ,मेला संचालक को नोटिस जारी
बस्तर दशहरा में नियम कायदे को ताक में रखकर संचालित मीना बाजार को लेकर युवा नेता नवनीत चांद ने दायर किया है जनहित याचिका
जगदलपुर : मीना बाजार को सुरक्षित स्थान में स्थानांतरित करने की मांग रखने वाली जनता कांग्रेस पार्टी के संभागीय अध्यक्ष ने नवनीत चाँद प्रशासनिक सुनवाई न होने के चलते,तमाम नियम कायदों को दरकिनार कर बस्तर के जनजीवन से जुड़े गंभीर पहलुओं को नजरअंदाज करके आयोजित किया जा रहे हैं मीना बाजार के संचालन को बेहद गंभीरता से लेते हुए जनहित याचिका दायर किया गया है इस मामले में माननीय उच्च न्यायालय ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उसे तत्काल सूचीबध्द करने का आदेश पारित करने के साथ इस विषय मे छत्तीसगढ़ शासन ,नगर निगम बस्तर सीएमओ जगदलपुर एवं मेला संचालक सत्यप्रकाश दुबे जैसे 13 संबंधित विभाग प्रमुख के नाम तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी किया गया है एवं अगली सुनवाई फिक्स कर दी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस पार्टी के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख स संयोजक नवनीत चांद ने कहा कि हम शुरू से ही श्रेष्ठ बस्तर और विकसित बस्तर के लिए के लिए संघर्ष कर रहे हैं यहां रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों की लड़ाई लड़ रहे हैं ऐसे में उनकी असुरक्षा को हमारे द्वारा नजर-अंदाज नहीं किया जा सकता ,ना ही बस्तर के अन्य लोगो के मानवीय मूल्यों से जुडी अधिकारों को लेकर लापरवाही के ऊपर हम खामोश रह सकते हैं ?
चांद ने जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए कहा है कि, यचिकाकर्ता के रूप में हमने विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे के अत्यधिक भीड़ के दौरान राजबाड़ा परिसर में मीना बाजार/डिज्नीलैंड को सभी नियम कायदों को ताक में रखते हुए संचालित किये जाने को लेकर राज्य सरकार, जिला प्रशासन, गुहार लगाने के पश्चात कोई कार्यवाही ना होते देखा,माननीय न्यायालय का सहारा लिया है । याचिका कर्ता का इस विषय में कहना है कि उक्त बाजार द्वारा आवश्यक एनओसी/ विभागीय प्रतिवेदन प्राप्त नहीं करने के बाद भी इस तरह के परमिशन खुद में सवालिया निशान लगाता है ? अब इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए माननीय न्यायालय द्वारा तत्काल प्रभाव से सुनवाई हेतु पंजीबद सूची करने के आदेश जारी करते हुए दिनांक 8/10/ 2024 को पक्ष की सुनवाई के पश्चात छत्तीसगढ़ शासन नगर निगम बस्तर सीएमओ जगदलपुर एवं मेले के संचालक श्री सत्यप्रकाश दुबे सहित 13 लोगों को नोटिस जारी किया गया है एवं उसकी अगली सुनवाई 15 अक्टूबर 2024 को निश्चित की गई है।
ज्ञात हो कि यचिकाकर्ता श्री नवनीत द्वारा मीना बाजार के संचालन को लेकर उचित सवाल यथोचित रुप से उठाने के साथ इस विषय शासन प्रशासन से भी निवेदन भी किया जा चुका है। उनकी मांग रही है कि मीना बाजार के संचालन पर स्थगन के साथ अगले साल मीना बाजार को सुरक्षित जगह पर संचालित करने के साथ से संबंधित विभाग ,प्रशासन एवं लोगों के द्वारा उचित दिशा /निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।