जिले के सुदूर क्षेत्र में बसे गांव मिनपा से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर से की चर्चा...चर्चा उपरांत कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा ग्रामीणों का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी जीत...

जिले के सुदूर क्षेत्र में बसे गांव मिनपा से आए ग्रामीणों ने कलेक्टर से की चर्चा...चर्चा उपरांत कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा ग्रामीणों का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी जीत...

 

सुकमा 17 अगस्त 2021/ संवेदनशील क्षेत्र मिनपा के ग्रामीण ग्राम की मूलभूत आवश्यकताओं की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय पहुंचे। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार से भेंट कर ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सामने रखी। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज अधिकारी गण नहीं बल्कि जिले के सुदूर क्षेत्र में बसे गांव मिनपा से आए लगभग 80 ग्रामीणों ने कलेक्टर से चर्चा की। कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने विस्तार से उनकी समस्याओं को सुना और अतिशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। 

 श्री नन्दनवार ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि आप सभी अपनी समस्याओं को लेकर अपने गांव से इतनी दूर जिला कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणजनों ने बताया कि ग्राम स्तर पर आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं की आवश्यकता है। आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज न होने से क्षेत्र के ग्रामीण बहुतायत शासकीय योजनाओं से वंचित हैं जिसका निदान करने वे आज जिला मुख्यालय पहुँचे हैं।

*कैंप खुलने से सुरक्षित महसूस होता हैः-ग्रामीण* 

 चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप कैंप खुलने से वे सुरक्षित महसूस करते हैं। कैंप के जवान ग्रामीणों को छोटी-बड़ी हर प्रकार की समस्या का समाधान करने में सहयोग करते हैं। वहीं कैंप जाकर ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी लेते हैं। इसके साथ ही समय समय पर राशन या कुछ अन्य आवश्यक सामग्री कैंप के जवान सहर्ष ग्रामीणों को दे जाते हैं। साथ ही मिनपा में विद्युत पहुँच जाने पर भी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन का धन्यवाद दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कैंप की स्थापना होने के पश्चात् अब क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आ रही है। पहले आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं था और बिजली भी नहीं थी पर आज कैंप खुल जाने से कच्ची सड़क भी बन गई और मिनपा गांव के रेंगापारा में बिजली भी पहुँच गई। जिसपर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों का प्रशासन और सुरक्षा बलों पर भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी जीत है।

*कांकेरलंका में लगाया जाएगा दो दिवसीय आधार शिविर* 

 कलेक्टर श्री नन्दनवार ने सभी ग्रामवासियों से उनकी समस्या सुनी और कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान करने प्रशासन जल्द ही ग्राम स्तर पर आएगी। उन्होंने आधार कार्ड, राशन कार्ड की समस्या का निराकरण करने हेतु कांकेरलंका में 24 एवं 25 अगस्त दो दिवसीय शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें सभी ग्रामीणों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। वहीं आवश्यकता होने पर आगे भी शिविर आयोजित करने की बात कही। उन्हांेने बताया कि मिनपा क्षेत्र का विकास शासन प्रशासन की प्राथमिकता है और मिनपा में आवश्यक अधोसंरचना विकास के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल की सुविधा शीघ्र सुलभ की जाएगी।